Last Updated:
Aamir Khan Brother Faisal Khan Allegations : आमिर खान के भाई फैसल खान ने परिवार पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि आमिर खान ने उन्हें पूरे एक साल तक अपने घर में बंद रखा. फैसल खान के आरोपों पर अब परिवार ने बयान दिया…और पढ़ें

आमिर खान के परिवार ने यह भी बताया कि फैसल से संबंधित हर एक निर्णय मिलकर लिया गया है, जिसमें कई डॉक्टरों की सलाह ली गई है. ये निर्णय प्यार, करुणा और फैसल की मानसिक बेहतरीन की भलाई को देखते हुए किया गया है. परिवार ने कठिन और दुखद समय के बारे में चर्चा करने से परहेज किया है. परिवार ने मीडिया से इस समय सहानुभूति की अपील की है और इस निजी मामले को सनसनीखेज, भड़काऊ और दुखद गॉसिप में न बदलने का अनुरोध किया है. यह बयान रीना दत्ता, जुनैद खान, इरा खान, फरहत दत्ता, राजीव दत्ता, किरण राव, संतोष हेगड़े, सहर हेगड़े, मंसूर खान, नुजहत खान, इमरान खान, टीना फोंसेका, जैन मैरी खान और पाब्लो खान की ओर से जारी किया गया है.
मतभेदों के बाद छोड़ दिया था घर
फैसल के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिए गए इंटरव्यू के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि आमिर ने उन्हें पूरे एक साल तक अपने घर में बंद रखा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस दौरान उन्हें उनकी इच्छा के खिलाफ दवाइयां दी गईं और कहा गया कि वे पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया से पीड़ित हैं. फैसल ने आगे खुलासा किया कि उनकी मां और बहन ने उनके खिलाफ समाज के लिए खतरा होने का मुकदमा दायर किया था. उन्होंने अपने और आमिर के बीच दूरी के लिए अपने करीबियों को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि उनके भाई का ब्रेनवॉश किया गया था. फिलहाल ‘मेला’ फेम एक्टर फैसल मुंबई में अलग रह रहे हैं. उन्होंने मां और भाई के साथ मतभेदों के बाद घर छोड़ दिया था.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें