Last Updated:
Hina Khan News: कैंसर बीमारी की वजह से हिना खान को कई ऑफर छोड़ने पड़े, जिसके चलते वे काम में पिछड़ गईं. अब वह ‘पति पत्नी और पंगा’ के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उन्होंने फिल्ममेकर्स और टीवी शो निर्माताओं से खास अपील की है.
नई दिल्ली: टीवी स्टार हिना खान ने एक साल पहले अपने ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने के बारे में बताया था. अब उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री के लोग उनके साथ काम करने में अभी भी संकोच कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

एक्ट्रेस ने बताया कि बीमार होने के कारण उन्हें कई ऑफर छोड़ने पड़े. हालांकि अब वह ‘पति पत्नी और पंगा’ के साथ छोटे पर्दे पर लौट आई हैं. एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह मेरा पहला प्रोजेक्ट है जब से यह सब हुआ. मैं काम करना चाहती हूं. किसी ने सीधे तौर पर मुझसे नहीं कहा कि आप पूरी तरह से ठीक नहीं हुई हैं. लेकिन मुझे लगता है कि लोग सही वजहों से झिझक रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

हिना खाने ने पीटीआई से कहा, ‘कोई बात नहीं, मुझे इस सोच को तोड़ना होगा. शायद इस शो से यह मुमकिन हो जाएगा, मैं इसे समझती हूं. अगर मैं उनकी जगह होती, तो मैं भी हजार बार सोचती. मैं ऑडिशन के लिए तैयार हूं, मैंने कहां रुकना है? पिछले एक साल से किसी ने मुझे कॉल नहीं किया. मैं सबके लिए तैयार हूं, प्लीज मुझे कॉल करें.’ (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

37 साल की एक्ट्रेस ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘कसौटी जिंदगी की 2’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8’ और ‘बिग बॉस 11’ जैसे शो के लिए मशहूर हैं. उन्होंने कहा कि वह रियलिटी शो से काम पर वापसी करके खुश हैं, जो फिलहाल कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा है.(फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

शो में हिना खान-रॉकी जायसवाल, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, अविका गोर-मिलिंद चंदवानी, स्वरा भास्कर-फहद अहमद, गीता फोगाट-पवन कुमार और सुदेश लहरी-ममता लहरी जैसे सेलिब्रिटी कपल्स शामिल हैं. (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

सेलिब्रिटी कपल्स शो में एक-दूसरे के खिलाफ कंपीट कर रहे हैं और मजेदार चुनौतियों का सामना करते हैं. हिना ने कहा, ‘शो को आना मेरे लिए एक बड़ा कदम था और यह मेरी सेहत के लिहाज से एक बड़ा एक्सपेरीमेंट था. जैसे कि क्या मैं इसे कर पाऊंगी या नहीं. अब तक सब ठीक है, मैं थोड़ा थक जाती हूं, लेकिन इसके अलावा सब कुछ ठीक है.’ (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

हिना खान आगे कहती हैं, ‘मैं किसी भी प्रोजेक्ट के लिए तैयार हूं, चाहे वह डिजिटल शो हो या कुछ और मैं लंबे समय की कमिटमेंट नहीं लूंगी. अगर कुछ भी ऑफर किया जाता है और वे मुझे काबिल समझते हैं, तो क्यों नहीं.’ (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)

हिना ने बताया कि वह जासूस एजेंट का रोल निभाने के लिए बेताब हैं. वे कहती हैं, ‘मैं जासूसी दुनिया का हिस्सा बनना चाहती हूं, चाहे वह ओटीटी में हो या फिल्मों में. मैं एक शो देख रही थी-‘स्पेशल ऑप्स.’ मैं जासूस की भूमिका निभाना चाहती थी.’ (फोटो साभार: Instagram@realhinakhan)