Last Updated:
War 2 Advance Booking Day 1: भारत में ‘वॉर 2’ फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर लीड रोल में नजर आएंगे. स्पाई थ्रिलर फिल्म ने रिलीज से पहले ही बंपर कमाई की शुरुआत कर दी है.
14 अगस्त को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ देगी दस्तक.नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इसमें साउथ स्टार जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच स्पाई थ्रिलर ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. पहले दिन थिएटर्स में मूवी का लुत्फ उठाने के लिए दर्शक जमकर टिकटों की एडवांस बुकिंग कर रहे हैं.
ऋतिक रोशन ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए यह घोषणा की कि ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग अब भारत में शुरू हो चुकी है. कुछ ही घंटों में फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 5 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. थिएटर्स में रिलीज से पहले ‘वॉर 2’ को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जबकि यह बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की अपकमिंग मूवी ‘कुली’ से क्लैश हो रही है.
View this post on Instagram
![]()










