Last Updated:
90 के दशक में बॉलीवुड में नदीम-श्रवण के म्यूजिक का जादू सबके सिर चढ़कर बोल रहा था. ‘आशिकी’, ‘साजन’, ‘दीवाना’ ‘हम हैं राही प्यार के’ फिल्म के बाद तो बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में दोनों की तूती बोलने लगी थी. नदीम का पूरा नदीम सैफी था. गीतकार समीर के साथ ही वह काम करना पसंद करते थे. नदीम बहुत ही खुन्नसी थे. वह अपने आप को किसी बॉलीवुड सुपरस्टार से कम नहीं समझते थे. कई एक्टर, डायरेक्टर से उनकी बहस भी हुई. एक बार तो नदीम ने एक मशहूर डायरेक्टर से डबल पैसा वसूला था. यानी म्यूजिक सिर्फ एक फिल्म में दिया था लेकिन पैसा दो फिल्मों का वसूला था. फिल्म रिलीज होते ही ब्लॉकबस्टर निकली थी. वो डायरेक्टर कौन थे और फिल्म कौन सी थी, आइये जानते हैं….
90 के दशक में नदीम-श्रवण का म्यूजिक फिल्म के सफल होने की गारंटी बन गया था. ‘आशिकी’ फिल्म से पहले दोनों ने करीब 15 साल गुमनामी में गजारे थे. एक कॉलेज में फंक्शन के दौरान नदीम सैफी की मुलाकात श्रवण राठौर से हुई थी. ये बात 1972 की है. ‘आशिकी’ फिल्म की सफलता के बाद दोनों के सितारे बुलंद हो गए. नदीम खुन्नस निकालने में भी कम नहीं थे. एक मशहूर डायरेक्टर से तो उन्होंने दो फिल्मों का पैसा सिर्फ एक मूवी में म्यूजिक देकर वसूला था. वो भी अपनी शर्तों पर. ये किस्सा 1990 में आई म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिल’ मूवी के डायरेक्टर इंदर कुमार से जुड़ा हुआ है. गीतकार समीर ने यह किस्सा अपने एक इंटरव्यू में सुनाया था.

दरअसल, 1990 में आई ‘दिल’ फिल्म के म्यूजिक के लिए इंदर कुमार ने नदीम-श्रवण से बात की थी. उन्होंने कई ट्यून सुनी लेकिन काम बाद में मुकर गए और आनंद-मिलिंद का म्यूजिक फिल्म में ले लिया. हालांकि आनंद-मिलिंद के म्यूजिक ने भी तहलका मचा दिया था. माधुरी दीक्षित और आमिर खान की फिल्म’दिल’ के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए थे. नदीम सैफी इस बात की गांठ मन में बांधे रह गए.

इधर, नदीम-श्रवण ने ‘आशिकी’ के बाद ‘साजन’, ‘दीवाना’ ‘हम हैं राही प्यार के’ जैसे कई फिल्मों में अपने कर्णप्रिय म्यूजिक से तहलका मचा दिया. हर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्मों में म्यूजिक देने के लिए साइन करना चाहता था. साल 1995 में इंदर कुमार ‘राजा’ फिल्म बना रहे थे. फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय कपूर लीड रोल में थे. इंदर कुमार ने नदीम-श्रवण से म्यूजिक के लिए संपर्क किया लेकिन न्दीम ने फिल्म करने से इनकार कर दिया. इंदर कुमार ने गीतकार समीर से बात की और नदीम को मनाने के लिए कहा.

गीतकार समीर ने अपने इंटरव्यू में बताया था, ‘मैंने नदीम को बताया कि इंदर कुमार अपनी राजा फिल्म में म्यूजिक चाहते हैं. वो पीछे पड़े हुए हैं और क्या करना है. नदीम ने कहा कि काम तो करना है लेकिन पैसा डबल लेना है. अभी हम लोग एक फिल्म का 8 लाख रुपये लेते हैं और इंदर कुमार से 16 लाख रुपये लूंगा. 16 लाख में एक रुपया भी कम नहीं करूंगा. अगर वो इस शर्त को मानने को तैयार हैं तो मुलाकात करवाइये.’

समीर आगे बताते हैं, ‘मैंने इंदर कुमार को नदीम की शर्त के बारे में बताया तो वो झल्ला गए. बोले इतना रुपया नहीं दूंगा. ज्यादा से ज्यादा 9 लाख ले ले, 10 लाख ले ले. मैंने कहा कि वो एक रुपया भी कम नहीं करेगा. इंदर कुमार ने बहुत कोशिश की. फिर मैंने दोनों की मुलाकात करवाई. इंदर कुमार ने नदीम से कहा कि ‘आपको गलतफहमी हो गई है. दिल फिल्म के दौरान हमने कुछ नहीं किया था. वो तो आमिर खान की ओर से आपत्ति थी.’ नदीम ने कहा कि ‘मैं कहां कह रहा हूं कि आपने प्रॉब्लम की. बात सिर्फ इतनी सी है कि आपने दिल फिल्म से हमको निकाल दिया था. ये तो फिल्म इंडस्ट्री में चलता ही रहता है.’

समीर आगे का दिलचस्प किस्सा कुछ यूं बताते हैं, ‘नदीम ने इंदर कुमार से कहा कि आज आप मेरे दरवाजे पर आए हैं. मैं आपके दरवाजे नहीं गया हूं. हमारे दरवाजे पर आए हैं तो प्राइज हमारी होगी. मैं 16 लाख रुपये से एक भी कम नहीं लूंगा. अगर आप देने को तैयार हैं तो ठीक है, वर्ना कोई बात नहीं. मजबूरी थी तो इंदर कुमार ने पैसा दिया. बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस घटना से कोहराम मच गया कि नदीम-श्रवण ने 16 लाख रुपये कैसे ले लिए.’
![]()










