Last Updated:
Guru Dutt Geeta Dutt Love Story: गुरु दत्त और गीता दत्त अपने दौर के मशहूर कपल थे, जिनके अफेयर के किस्से बहुत मशहूर थे. परिवार के विरोध के बावजूद गीता दत्त ने गुरु दत्त से शादी की. कपल की पोतियों ने अब उनकी लव स…और पढ़ें
गुरु दत्त-गीता दत्त की लव स्टोरी उतार-चढ़ाव से भरी रही.गीता दत्त और गुरु दत्त ने तीन साल तक गुपचुप रोमांस में डूबे रहे. गुरु दत्त उन्हें दिल से लिखे पत्र भेजते थे. वे अक्सर अपनी बहन और कलाकार ललिता लाजमी के जरिये संदेश पहुंचाते थे, ताकि चीजें छिपी रहें, लेकिन गीता का परिवार इस रिश्ते के पक्ष में नहीं था. गीता पहले से ही एक स्टार थीं और उनका परिवार परेशान था कि क्या गुरु दत्त उन्हें वह स्थिरता और जीवन दे पाएंगे, जिसकी वो हकदार थीं.
कपल का आपसी लगाव घरवालों की चिंताओं पर हावी रहा. उन्होंने 26 मई 1953 को अमित्य कुटीर में ट्रेडिशनल बंगाली सेरेमनी में शादी कर ली. कपल के विवाह के शुरुआती साल गर्मजोशी, आपसी सम्मान और एक-दूसरे की कला के प्रति गहरे तारीफ से भरे थे. कपल के गुजरने के दशकों बाद उनकी पोतियों, करुणा और गौरी ने एनडीटीवी के साथ इस अद्भुत लव स्टोरी के किस्से सुनाए.
पोतियों को पत्र पढ़कर कैसा हुआ महसूस
करुणा बोलीं, ‘हमने सुना है कि ये एक पैशन से भरपूर रोमांस था. वे एक-दूसरे के टैलेंट का गहरा सम्मान करते थे और उनकी दोस्ती उनके पत्रों में महसूस की जा सकती है, लेकिन हमने ज्यादा कहानियां नहीं सुनीं क्योंकि हम बहुत छोटे थे.’ गौरी कहती हैं, ‘कुछ पत्र इतने निजी हैं कि आप सोचते हैं कि क्या आपको उन्हें पढ़ना भी चाहिए. करुणा कहती हैं, ‘ऐसा लगता है जैसे उनकी निजता में दखल दे रहे हैं.’ फिर गौरी कहती हैं, ‘लेकिन हां, वहां यकीनन बहुत प्यार था.’ उनका प्यार तब शुरू हुआ, जब एक सुपरस्टार थी और दूसरा स्ट्रगल कर रहा था. यह हिंदी सिनेमा की सबसे ट्रेजिक लव स्टोरीज में से एक है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










