दिल्ली-एनसीआर में लावारिस कुत्तों का मामला सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान में लिया है। आगरा में भी ऐसे ही हालात हैं। यहां भी गलियों और सड़कों पर घूम रहे लावारिस कुत्ते हिंसक हो रहे हैं। ये लोगों पर हमला कर दो से अधिक बार काट रहे हैं। जिला अस्पताल में आने वाले 30 फीसदी मरीजों में गहरे घाव मिल रहे हैं।
एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) ओपीडी के प्रभारी डॉ. मोहित बंसल ने बताया कि रोजाना 350 से अधिक मरीज आ रहे हैं। इनमें 150 नए मरीज और बाकी के फॉलोअप के हैं। इनमें 70 फीसदी में मरीज के एक घाव मिल रहा है। 30 फीसदी में 2 से 5 घाव मिल रहे हैं। इनमें पैर, हाथ, पेट पर काटने के मामले हैं। इनमें 50 फीसदी बच्चे और बुजुर्ग हैं।
![]()










