Last Updated:
Deepshikha Nagpal Life Story : शादी हर किसी की जिंदगी का एक खुशनुमा पल होता है. यह बहुत ही पवित्र बंधन हैं लेकिन बॉलीवुड की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने जैसे ही ससुराल में एक रात पति के साथ गुजारी, दूसरे ही दिन वह दुखी हो गई. उसे अपनी गलती का भी अहसास हुआ. कुछ समय के लिए किसी तरह रिश्ता निभाया लेकिन शादी को बचा नहीं सकी. एक्ट्रेस ने तलाक होने पर कहा था कि अच्छा हुआ जो मेरी शादी टूट गई, मैंने तो एलिमनी भी नहीं ली है.
<br />बॉलीवुड और टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल आज भी अपनी खूबसूरती से दीवाना बना लेती है. दीपशिखा ‘कोयाला’ और ‘बादशाह’ जैसी फिल्मों में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. एक्ट्रेस की निजी जिंदगी हमेशा विवादों में रहीं. दीपशिखा ने दो-दो शादियां की लेकिन दोनों ही बार रिश्ता टूट गया. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि शादी के दूसरे दिन ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया था. फिर भी उन्होंने किसी तरह शादी निभाई और 8 साल तक रिश्ते को खींचा. इस दौरान एक्ट्रेस दो बार प्रेग्नेंट भी हुई. दूसरे बच्चे को जन्म देने के छह बाद ही उन्होंने तलाक ले लिया.

दीपशिखा ने तलाकशुदा जीत उपेंद्र से शादी की थी. एक्ट्रेस ने बताया, ‘जब मैं अजनबी की शूटिंग कर रही थी तो वहां मैं जीत उपेंद्र से मिली. मैं उसकी शादी में भी गई थी. फिर उसका तलाक हो गया. मैंने जीत से कहा कि तुम चिंता न करो. मैं तुमसे शादी करूंगी. उन दिनों हम लोग रोज पार्टी कर रहे थे. फिर हमने शादी कर ली. मुझे पता था कि उस दिन अगर मैंने शादी नहीं की तो फिर कभी शादी नहीं करती. जीत ने कहा कि उसका करियर अच्छा नहीं चल रहा, डिवोर्स हो रहा है तो मैंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं. हम कर लेंगे. मेरे सभी दोस्तों की शादी हो रही थी तो मुझे भी लगा कि शादी कर लेनी चाहिए.’

<br />दीपशिखा बताती हैं कि शादी के दूसरे दिन ही उन्हें पछतावा हुआ. बकौल दीपशिखा, ‘शादी के दूसरे दिन ही मैंने अपने आप से कहा कि ये मैंने कर लिया. हमारी शादी नहीं चली. उस समय मैं सोच रही थी कि अब क्या करूं. फिर मुझे लगा कि बच्चे हो जाएंगे तो चीजें बेहतर हो जाएंगी लेकिन वो कभी ठीक नहीं हुआ. जब दो लोगों की सोच बिल्कुल अलग हो तो शादी नहीं चल पाती. मुझे अपनी जिंदगी में तरक्की चाहिए थी. मैं अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देना चाहती थी. मैं अपने पूर्व पति को दोष नहीं देना चाहती, आखिरकार वो मेरे बच्चों के पिता हैं. काश! मैंने तत्काल शादी खत्म कर ली होती. सोचते-सोचते दो बच्चे हो गए. तलाक लेने में 10 साल का समय लग गया. मैंने अपने पति से एलिमनी भी नहीं ली. मैंने जीत से कहा था कि आप खुश रहिए और मुझे खुशी से जिंदगी जीने दीजिए.’

एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘उसी दौरान मेरे माता-पिता का देहांत हुआ था. मैं अपने बच्चों को छोड़कर काम पर जाती थी. यह चीज मुझे नहीं करनी थी, लेकिन करनी पड़ी. काम तो खैर मिलता रहा. वो मेरी जिंदगी का सबसे चुनौतीपूर्ण समय था. टीवी में मुझे काम मिलता रहा. शादी के दूसरे दिन ही तलाक के बारे में सोचने के बाद भी 8 साल का समय मुझे पति से अलग होने में लगा. पहले एक बच्चा हुआ. फिर जब अलग होने की सोची तो दूसरा बच्चा पेट में आ गया. प्रेग्नेंसी के दौरान भी मैंने शूटिंग की. मुझे सेट पर मेरे सभी को-स्टार्स फल लाते थे. उन्होंने मेरा ख्याल रखा.’

अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में दीपशिखा कहती हैं, ‘मैं एक सीरियल में प्रेग्नेंसी का सीन कर रही थी. मैंने जब अपनी को-स्टार्स को बताया तो वह हैरान रह गई. मुझे जब दूसरी प्रेग्नेंसी का पता चला तो मुझे मेरे फैमिली डॉक्टर से लेकर मेरे कई दोस्तों ने बच्चा गिराने की सलाह दी. मैंने कहा कि मुझे दूसरा बच्चा चाहिए. एक बच्चा अच्छी नहीं होता. दूसरे बच्चे को जन्म देने के छ्ह माह बाद मैंने जीत उप्रेती से तलाक ले लिया. हालांकि मेरे सास-ससुर बहुत अच्छे थे. मुझे अपने पहले पति से कभी फाइनेंशियल सपोर्ट नहीं मिला और न ही मैंने उनसे कभी मांगा. न ही मैंने माता-पिता से कुछ मांगा.’

एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘जब मैं अपने दूसरे पति केशव अरोड़ा से मिली तो उसकी बॉन्डिंग मेरे बच्चों के साथ बहुत अच्छी थी. हम दोनों ने शादी की. एक ही इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद मेरी यह शादी भी नहीं चली. ‘ये दूरियां’ सीरियल में काम करने के दौरान हम करीब आए थे. मैंने अपने दूसरी शादी को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाई. 2009 में मैंने दूसरी शादी की थी और 2011 में तलाक हो गया. मैं यही कहूंगी तो न तो जीत और न ही केशव, दोनों ही बुरे नहीं है. उनका अपना व्यकितत्व है.’
![]()










