बीना/एबीएन न्यूज। कोल इंडिया आईटीआई एम्पलाईज एसोसिएशन (सीटिया) का 29वां स्थापना दिवस 13 अगस्त को उल्लास भवन, जयंत में धूमधाम और जोश के साथ मनाया गया। दिनभर चले इस आयोजन की शुरुआत दोपहर 2 बजे हुई, जहां संगठन के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संगठन मंत्री का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में संगठन से जुड़ी समस्याओं और भविष्य की दिशा पर विस्तार से चर्चा की गई।
केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय शंकर मुख्य अतिथि और केंद्रीय महामंत्री बी.के. पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत उल्लास भवन से सीटिया के नए कार्यालय (B-26, जयंत) तक पैदल मार्च रैली निकाली गई। भारी संख्या में शामिल सदस्यों ने जोशीले नारों के साथ रैली पूरी की। इसके बाद ध्वजारोहण, कार्यालय का उद्घाटन और केक काटने का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
आम सभा में आगामी संघर्ष की रणनीति, संगठन की मजबूती, औद्योगिक विवाद अधिनियम 2020 के प्रभाव और संगठन के चुनावी तैयारियों पर विशेष चर्चा हुई। साथ ही मजदूर एकता को और मजबूत बनाने का संकल्प भी लिया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, एनसीएल संरक्षक आरटी राय, अध्यक्ष प्रकाश पटेल, महामंत्री अरविंद शाह, संयुक्त महामंत्री प्रशांत सिंह, मीडिया प्रभारी सुशील पटेल, जयंत क्षेत्र अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा, सचिन, सुजान सिंह तोमर सहित सभी परियोजनाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अरविंद शाह और समन्वय संगठन पदाधिकारियों ने किया। अंत में सभा अध्यक्ष प्रकाश पटेल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। रात्रि भोज के साथ स्थापना दिवस समारोह का समापन हुआ।
![]()











