सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने जनपद में 79वां स्वाधीनता दिवस (15 अगस्त 2025) मनाए जाने की तैयारियों का विशिष्ट स्पोर्ट स्टेडियम तियरा में निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम समयबद्ध और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हों।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड़ होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रातः 8:30 बजे माननीय मंत्री जी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, तीरंदाजी, वृक्षारोपण, खेल-कूद प्रतियोगिताएं और क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल आयोजनों और अन्य गतिविधियों से संबंधित तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कमी न रहे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, डीसी मनरेगा रवींद्र वीर सिंह, खंड विकास अधिकारी सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]()












