Last Updated:
Most Profitable Film Of 2025: एक छोटी सी फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस को हिला रही है. मूवी ने अपने बजट के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर 1400 फीसदी मुनाफा कमाया है और कमाई में टॉप बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म बहुत ही कम बजट में बनी है. खास बात है कि इसमें बड़े सितारे नहीं हैं. लेकिन इस फिल्म ने बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस को हिला दिया. ‘छावा’ और ‘हाउसफुल 5’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘सू फ्रॉम सो’.

‘सू फ्रॉम सो’ रिलीज के बाद सिनेमाघरों में छा गई है और बंपर कमाई के साथ साल 2025 की सबसे बड़ी प्रॉफिटेबल में से एक बन गई है. यह मूवी असल में कन्नड़ भाषा में बनी है. हर किसी ने इस फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. आईएमडीबी पर ‘सू फ्रॉम सो’ को 8.6 रेटिंग मिली है.

इसकी कहानी कर्नाटक के एक शांत तटीय गांव में सेट की गई है. जेपी थूमिनाड ने फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले, निर्देशन किया है और हीरो का किरदार भी निभाया है. पॉपुलर कन्नड़ स्टार राज बी. शेट्टी प्रोड्यूसर हैं.

यह कहानी है अशोक नाम के एक लड़के की, जो जिंदगी को ज्यादा सीरियसली नहीं लेता. गांव में सब मानते हैं कि उसे सुलोचना नाम नाम के भूत ने पकड़ लिया है और फिर कहानी में एक दिलचस्प मोड़ आता है.

यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर है और साथ ही सोशल मैसेज भी देती है. हीरो के साथ-साथ शनील गौतम (रवि अन्ना), संध्या अरकेरे (भानु), प्रकाश थूमिनाड (चंद्र), राज बी. शेट्टी ने अपनी परफॉर्मेंस से फिल्म को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है.

डायरेक्टर थूमिनाड ने इस फिल्म को रातों-रात नहीं बनाया. अपने गांव में हुई कुछ वास्तविक घटनाओं के आधार पर उन्होंने इस स्क्रिप्ट को 26 बार लिखा. उनकी मेहनत बड़े पर्दे पर साफ नजर आई. रियलिस्टिक लोकेशंस, किरदारों पर ऑडियंस फिदा हो गई. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को ‘फुल पैसा वसूल एंटरटेनर’ बताया है.

‘सू फ्रॉम सो’ का कोई प्रमोशन नहीं किया गया. वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म को जबरदस्त पब्लिसिटी मिली. फिल्म को कम ओपनिंग मिली. सिर्फ 21 दिनों में फिल्म ने भारत में 70.29 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस कर लिया.

दुनियाभर में ‘सू फ्रॉम सो’ 90 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है, जबकि यह मूवी सिर्फ 6 करोड़ रुपये की लागत में बनी है. इस तरह फिल्म अपनी लागत से 1400 फीसदी ज्यादा मुनाफा कमा चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, यह मूवी सितंबर में अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे सकती है. हालांकि, अभी रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है.
![]()










