बरेली में स्वतंत्रता दिवस पर अमर उजाला के अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम के तहत गांधी उद्यान समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर हजारों लोगों ने एक साथ एक वक्त पर सामूहिक राष्ट्रगान किया। सुबह 10 बजे शहर के चौराहों पर लगे साउंड सिस्टम से सायरन की आवाज गूंजी तो जो जहां था, उसके कदम वहीं थम गए। 52 सेकेंड तक शहर में राष्ट्रगान गूंजता रहा। इसके बाद लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए। हर कोई देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आया।

2 of 6
कैबिनेट मंत्री ने किया ध्वजारोहण
– फोटो : अमर उजाला
गांधी उद्यान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर महापौर उमेश गौतम, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, एमएलसी बहोरन लाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की डायरेक्टर बनीं श्रुति गंगवार व धर्मगुरुओं समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

3 of 6
स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृति कार्यक्रम
– फोटो : अमर उजाला
आजादी का जश्न मनाने के लिए गांधी उद्यान में सुबह आठ बजे से ही लोग जुटने लगे थे। ध्वजारोहण से पहले कलाकारों ने देशभक्ति गीतों से समां बांधा। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

4 of 6
Independence Day 2025
– फोटो : अमर उजाला
सायरन बजते ही सुबह ठीक 10 बजे राष्ट्रगान शुरू हुआ। इस दौरान हर कोई राष्ट्र के सम्मान में अपनी जगह खड़ा हो गया। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

5 of 6
आदिनाथ चौक पर हुआ राष्ट्रगान
– फोटो : अमर उजाला
इन जगहों पर हुआ राष्ट्रगान
नगर निगम, सिटी सब्जी मंडी मोड़, कलक्ट्रेट चौराहा, कुतुबखाना चौक, सौ फुटा रोड, डेलापीर तिराहा, सलेक्शन प्वॉइंट चौराहा, शील चौराहा, ईंट पजाया चौराहा, अलखनाथ मंदिर के पास लोग जुटे। देश के सम्मान में राष्ट्रगान किया।
![]()










