Last Updated:
Khesari Lal Yadav Song: स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर खेसारी लाल यादव का देशभक्ति गीत ‘तिरंगा झुकने ना देंगे’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.
खेसारी लाल यादव का ये गाना खूब वायरल हो रहा है. दमदार बोल के साथ राजा हसन और मधुकर आनंद की आवाज में आए इस गाने के बोल हैं ‘तिरंगा झुकने ना देंगे’. फिल्म ‘बागी- एक योद्धा’ का ये गाना खेसारी लाल यादव पर ही फिल्माया गया है. इस गाने में हम देख सकते हैं कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर बम लगाए गए हैं और टीम बम की तलाश करती है.
स्वतंत्रता दिवस जैसे खास मौके पर यह गीत न सिर्फ लोगों का मनोरंजन कर रहा है, बल्कि हर दिल में देशभक्ति का जज्बा भी जगा रहा है.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
![]()










