Last Updated:
विनीत कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद और महात्मा गांधी का रोल निभाने की इच्छा जताई. उन्होंने बचपन के दिनों के किस्से बताए. साथ ही ये भी कहा कि वह स्वतंत्रता सेनानियों से …और पढ़ें
विनीत कुमार सिंह ने स्कूल परेड में हिस्सा लेते थे. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम@vineet_ksofficial)विनीत कुमार सिंह ने कहा, “पिछले साल मैं सनी देओल सर के साथ हैदराबाद में ‘जाट’ की शूटिंग कर रहा था. हमने तिरंगा फहराया, राष्ट्रगान गाया, और मिठाइयां बांटीं. बचपन में मैं अपने जूते पॉलिश करता था, वर्दी पहनता था, स्कूल परेड में भाग ले समारोह का आनंद उठाता था; वो यादें आज भी ताजा हैं.”
बड़े पर्दे पर इन किरदारों को निभाना चाहते विनीत कुमार सिंह
आजादी लाखों लोगों के बलिदान से मिलीः विनीत कुमार सिंह
इसी के साथ विनीत कुमार सिंह ने स्वतंत्रता पर अपने विचार भी साझा किए. एक्टर ने कहा, “हमारी आजादी लाखों लोगों के बलिदानों से मिली है. यह अचानक नहीं मिली, यह एक लंबा, एकजुट संघर्ष था. 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे अवसरों पर हमें उन लोगों को याद करना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए जिन्होंने इसे संभव बनाया.” विनीत कुमार को फिल्म ‘छावा’ में कवि कलश की भूमिका में देखा गया था. उनके निभाए किरदार की खूब तारीफ हुई थी.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
![]()










