Last Updated:
Salman Khan Movie Director: बॉलीवुड में जब अंडरवर्ल्ड का दबदबा था, तब वह फिल्म मेकर्स और कलाकारों को परेशान करते रहते थे. वे कलाकारों को डरा-धमका कर मोटा पैसा वसूलते थे. सलमान खान की फिल्म ‘साजन’ के डायरेक्टर ल…और पढ़ें
लॉरेंस डिसूजा ने गैंगस्टर हमले की सुनाई आपबीती.90 के दौर में कलाकारों को अपनी सफलता के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ती थी. तब अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलना आम बात थी. लॉरेंस डिसूजा 1990 में लगातार मुनाफा कमाने वाली फिल्में प्रोड्यूस कर रहे थे. हालांकि, फिल्म ‘इंडियन बाबू’ निर्देशित करने के बाद उन्हें गैंगस्टरों ने धमकी देना शुरू कर दिया. गैंगस्टर ने न सिर्फ उनसे पैसे मांगे, बल्कि उनके दफ्तर पर खुलेआम फायरिंग भी की. उन्होंने ‘अमर उजाला’ को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उस दौर में नई कार या अपार्टमेंट जैसी लग्जरी चीजें खरीदने पर बेवजह लोगों का ध्यान आप पर जाता था.
लॉरेंस डिसूजा ने बताया कि 14 लाख रुपये की मित्सुबिसी लैंसर खरीदने के बाद उन्हें देर रात वसूली के कॉल आते थे. वे उन्हें 5 लाख रुपये में कार बेचने के लिए मजबूर कर रहे थे. डायरेक्टर ने साल 2003 की फिल्म ‘इंडियन बाबू’ में काम करने का अनुभव बयां किया, जिसमें एक लंदन के शख्स ने 4 करोड़ रुपये निवेश किए थे जो अपने बेटे को एक्टर बनाना चाहते थे. जब कुछ गैंगस्टर तक खबर पहुंची, तो उनके पास जबरन वसूली के कॉल आने लगे.

लॉरेंस डिसूजा ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘साजन’ बनाई थी.
लॉरेंस के मजाक से भड़क गया गैंगस्टर
लॉरेंस डिसूजा ने याद करते हुए कहा, ‘एक दिन मैं जब गाना एडिट कर रहा था, तो एडिट स्टूडियो में मेरे पास कॉल आया. वह बोला- मैं एजाज लकड़ावाला बोल रहा हूं. मैंने पूछा-कौन? मैंने नाम ही नहीं सुना कभी. मुझे लगा कि कोई मजाक कर रहा है और मैंने फोन रख दिया.’ लॉरेंस ने बताया कि जब उसका दोबारा फोन आया, तो उन्होंने उसके लिए गाना बजा दिया, जिससे वह बौखला गया. उस फोन कॉल के बाद गैंगस्टर के आदमी उसका पीछा करने लगे.
गैंगस्टर ने जब लिया संगीतकार नदीम का नाम
गैंगस्टर से बातचीत के कुछ हफ्ते बाद लॉरेंस जब अपने दफ्तर के बाहर लॉन पर बैठे हुए थे, तो उन्होंने दो बाइकसवार लोगों को उन पर फायर करते देखा. वे जहां बैठे थे, उसके सामने गेट था, जिस पर एकरीलिक शीट लगी थी. दो बार फायर के बाद भी बुलट उन्हें नहीं लगी. एक बुलट उनके पीछे रखी मदर मेरी की प्रतिमा पर जाकर लगी थी. हमले के बाद गैंगस्टर उनसे 1.5 करोड़ रुपये की डिमांड करने लगा. गैंगस्टर ने फिर लॉरेंस को नदीम (नदीम-श्रवण) से पैसा मांगने के लिए कहा. लॉरेंस ने हैरानी जताई कि नदीम क्यों उन्हें पैसे देगा? वे कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उनके पास फोन आना बंद हो गए.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










