Salman Khan Sings Saare Jahan Se Achha: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने फैंस को खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं. सलमान ने सोशल मीडिया पर एक ब्लैक-एंड-व्हाइट वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मशहूर देशभक्ति गीत ‘सारे जहां से अच्छा’ गा रहे हैं. वीडियो में सलमान ब्लैक शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘Happy Independence Day ??’. वीडियो के अंत में सलमान ने हाथ जोड़कर ‘नमस्ते’ किया और फिर अपने सिग्नेचर स्टाइल में सलाम किया. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस ने कमेंट्स में सलमान के इस देशभक्ति भरे अंदाज की जमकर तारीफ की. कई लोगों ने लिखा कि भाईजान का यह अंदाज दिल छू लेने वाला है और इस मौके को और खास बना देता है.
सलमान खान ने गाया ‘सारे जहां से अच्छा’, 79वें स्वतंत्रता दिवस पर फैंस को दी बधाई, वीडियो वायरल












