रेनुकूट/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुकूट में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रशासकीय भवन प्रांगण में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के इकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग रहे। उन्होंने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी श्री राजेश सिंह और सुरक्षा विभाग के जवानों द्वारा आयोजित परेड मार्च का निरीक्षण किया। इसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया और उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी।
मुख्य अतिथि श्री मनीष गर्ग ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “हम सभी का दायित्व है कि हम संस्थान के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भी सक्रिय भूमिका निभाएं। आपसी सहयोग और एकजुटता से ही हम एक मजबूत और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।”
इस अवसर पर संस्थान के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जिनमें श्री राजीव दुबे (प्रमुख मानव संसाधन), श्री आर.के. पाठक (प्रमुख तकनीकी), श्री विकास माहेश्वरी (प्रमुख लेखा एवं वित्त), श्री विवेक गुप्ता (प्रमुख पावर प्लांट) सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन के श्रमिक पदाधिकारी, श्रमिक बंधु, संविदाकार एवं संविदा श्रमिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम के समापन पर श्री राकेश कुमार (प्रमुख कर्मचारी संबंध) ने सभी उपस्थित अतिथियों, कर्मचारियों और श्रमिक बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
![]()











