Last Updated:
जया बच्चन पिछले कुछ दिनों से अपने व्यवहार के चलते विवादों में घिर गई हैं. एक दिन पहले कंगना रनौत ने उनकी आलोचना की. अब मुकेश खन्ना ने उन्हें घर से बिगड़ी महिला बताया है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के खिलाफ बोलना ह…और पढ़ें
मुकेश खन्ना ने जया बच्चन की आलोचना की.मुकेश खन्ना ने फिल्मीज्ञान से बातचीत करते हुए जया के व्यवहार पर सवाल उठाया और कहा,”आजकल ये जो उनका पत्रकारों के साथ ‘क्या कर रहा है तू, कौन है, क्या चाहिए, ये गलत है. आप इनके लिए जी रहे हो, और आजकल ये जो राज्यसभा में बोलती है मुझे ऐसा लगता है या तो ये बिगड़ गई हैं घर से, या मोदी के खिलाफ बोलना है इसलिए ही बोलती है. ऐसे-ऐसे तर्क देती है जो मुझे नहीं अच्छे लगते.”
कंगना रनौत पंडित ने जया बच्चन की आलोचना की
अशोक पंडित ने भी जया बच्चन की आलोचना
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने अपने इंस्टाग्राम पर कहा कि यह व्यवहार निंदनीय था और उन लोगों के प्रति अपमान दिखाता है जिन्होंने उन्हें सेवा करने के लिए चुना है. उन्होंने कहा, “एक सार्वजनिक सेवक 24×7 नाराज और चिड़चिड़ा नहीं रह सकता. एक कलाकार से विनम्रता और करुणा की उम्मीद की जाती है, जिसे उनके फैंस ने प्यार किया है, जो उन्हें यह दर्जा और स्थान प्रदान करने के लिए जिम्मेदार हैं.”
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
![]()










