Last Updated:
दीपिका कक्कड़ लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. उनका इलाज चल रहा है. 2 महीने पहले एक्ट्रेस की लिवर कैंसर की सर्जरी हुई थी. हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी हेल्थ अपडेट दी. एक्ट्रेस ने अपने व…और पढ़ें
दीपिका कक्कड़ का कैंसर का इलाज चल रहा है.2 महीने से लिवर कैंसर से जंग लड़ रहीं दीपिका अपने व्लॉग के जरिए फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं. उन्होंने कहा कि पिछले महीने से उनकी थेरेपी शुरू हुई जिसके साइड इफेक्ट हो रहे हैं. थेरेपी की वजह से एक्ट्रेस के बाल झड़ रहे हैं और उनके चेहरे पर राशेस हो रहे हैं. यहां तक कि दीपिका बीमारी की वजह से अल्सर से भी जूझ रही हैं.
दीपिका कक्कड़ ने शेयर किया पोस्ट

दीपिका कक्कड़ ने शेयर किया पोस्ट.
दीपिका कक्कड़ ने बताया कैसा है हाल
एक्ट्रेस ने अपनी मुर्झायी हुई फोटो के साथ एक कैप्शन लिखा जिसमें वो लिखती हैं, कुछ-कुछ दिन जब इलाज कठिन हो जाता है, तो आसान से आसान चीजें भी मुश्किल लगने लग जाती हैं. दीपिका ने अपने व्लॉग के जरिए हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि अगले महीने उनकी सर्जरी को तीन महीने पूरे हो जाएंगे जिसके बाद उनके स्कैन होंगे और वो बस उम्मीद करती हैं कि सबकुछ ठीक हो.
बता दें, 6 अगस्त को दीपिका कक्कड़ ने अपने 39वें जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा था. एक्ट्रेस ने हर मुश्किल हर कठिन समय में उनसे प्यार करने और उनका साथ देने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया था.
![]()











