नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ साल 2025 में रिलीज हुई. इसका डायरेक्शन साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने किया. हालांकि, थिएटर्स में दस्तक देने के बाद फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. क्रिटिक्स से भी ‘सिकंदर’ को बहुत खराब रिव्यूज मिले. अब सलमान खान की फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी खुद एआर मुरुगदास ने ली है. उनका कहना है कि वह कहानी को सही तरीक से दर्शकों के सामने पेश नहीं कर पाए, जैसा कि उन्होंने सोचा था.
एआर मुरुगदास ने Valaipechu Voice को दिए इंटरव्यू में
सलमान खान की ‘सिकंदर’ के फेलियर पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘कहानी की मूल भावना बहुत भावुक थी. यह एक ऐसे राजा की कहानी है, जो अपनी पत्नी को वास्तव में समझ नहीं पाता. हममें से कई लोग ऐसे ही होते हैं, चाहे वह हमारी मां हो, पत्नी हो या दोस्त, हम तब तक रिश्तों की कद्र नहीं करते जब तक वे हमसे दूर नहीं हो जाते.’
‘सिकंदर’ और ‘गजनी’ में बताया फर्क
डायरेक्टर ने ‘सिकंदर’ और अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ के बीच तुलना भी की और बताया कि एक क्यों कामयाब रही जबकि दूसरी नहीं चल पाई. उन्होंने कहा, ‘मैं गजनी इसलिए बना सका क्योंकि वह एक रीमेक थी. कुछ ऐसा जिसे मैं पहले ही कर चुका था. लेकिन सिकंदर एक ओरिजिनल फिल्म थी और उसमें मुझे वही कंट्रोल महसूस नहीं हुआ. मैं यह नहीं कह रहा कि मैं हिंदी सिनेमा में वापसी नहीं करूंगा, जरूर करूंगा, अगर मुझे अपना कम्फर्ट जोन मिल गया. लेकिन जब दर्शक मेरी सोच से जुड़ नहीं पाते, तो वह मुझे अंदर तक प्रभावित करता है.’
ब्लॉकबस्टर थी आमिर खान की ‘गजनी’
एआर मुरुगदास की की फिल्म ‘गजनी’ साल 2008 में रिलीज हुई थी. इसमें आमिर खान और असिन लीड किरादरों में थे. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर 194.10 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर साबित हुई. यह पहली हिंदी फिल्म है, जिसने भारत में 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी थी.
डिजास्टर कहलाई सलमान खान की ‘सिकंदर’
बताते चलें कि सलमान खान की ‘सिकंदर’ रश्मिका मंदाना, नागार्जुन, सत्यराज, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, और शरमन जोशी जैसे सितारे नजर आए थे. करीब 200 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी यह फिल्म दुनियाभर में सिर्फ 184.6 करोड़ की कमाई ही कर पाई और डिजास्टर साबित हुई.