बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल बीना परियोजना से विस्थापित ग्राम बांसी के ग्रामीण सोमवार को रोजगार की मांग को लेकर प्रबंधक कार्यालय बीना के सामने धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें पहले रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक वादे को पूरा नहीं किया गया।
सुबह लगभग 11:20 बजे से दर्जनों ग्रामीण कार्यालय परिसर में एकत्र होकर धरने पर बैठ गए। विस्थापित पिंकी देवी ने आरोप लगाया कि दो माह पूर्व प्रबंधन ने ग्रामीणों से कागजात लेकर रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब तक केवल आश्वासन देकर टालमटोल की जा रही है। वहीं, विस्थापित दसरथ पनिका ने बताया कि पिछले दो माह से केवल तिथि दी जा रही है, लेकिन रोजगार नहीं दिया जा रहा।
करीब 2 बजे परियोजना के कार्मिक प्रबंधक देवेश कुमार ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों से वार्ता की और उन्हें एक सप्ताह का समय और मांगा। इस पर ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा के भीतर रोजगार नहीं मिला तो वे भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन में शशि सिंह, सुभाष, राजेंद्र यादव (पूर्व प्रधान), पिंकी, पूनम, सीता, संदीप सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
![]()











