Last Updated:
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू मुंबई में लॉन्च हुआ. आर्यन निर्देशक के रूप में डेब्यू कर रहे हैं. सीरीज 18 सितंबर को रिलीज होगी. आर्यन ने मां गौरी का आभार जताया ह…और पढ़ें
आर्यन खान ने मां गौरी का जताया आभार. (फोटो साभारः पीटीआई)मुंबई. बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू आज एक बड़े इवेंट में लॉन्च हो गया. इस सीरीज से वो फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि, वे एक्टर नहीं बल्कि एक निर्देशक के रूप में इस सीरीज से डेब्यू करने जा रहे हैं. किंग खान के फैंस इसका इंतजार काफी दिनों से कर रहे थे. मुंबई में हुए एक बड़े समारोह में इसे लॉन्च किया गया. इस दौरान वहां पर शाहरुख खान, बॉबी देओल, गौरी खान सहित बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे.
यह सीरीज बॉलीवुड पर एक व्यंग्य है, जिसमें रोमांस से लेकर एक्शन तक, हर चीज पर व्यंग्य किया गया है. इसका ट्रेलर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”बहुत हार्ड और बहुत दिल से भी. बैड्स ऑफ बॉलीवुड 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर.”
View this post on Instagram
![]()










