Last Updated:
वेब सीरीज ‘हाफ सीए 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. आर्ची और नीरज की सीए बनने की जद्दोजहद जारी. प्रतीश मेहता के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 27 अगस्त से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी.

इस सीजन में अहसास चन्ना, प्रीत कमानी, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, ऐश्वर्या ओझा, अनमोल कजानी और रोहन जोशी जैसे कलाकार शामिल हैं. पिछले सीजन की तरह, इस बार भी अहसास चन्ना सीए-प्रतिभागियों के जीवन की कठिनाइयों को छोटे पर्दे पर जीवंत करती दिखेंगी. बाकी कलाकार भी अपने-अपने किरदार में दमदार नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर से पता चलता है कि इस बार का सीजन भी काफी रोमांचक होगा. ‘हाफ सीए-2’ को द वायरल फीवर द्वारा निर्मित और प्रतीश मेहता द्वारा डायरेक्ट किया गया है. इसकी कहानी तत्सत पांडे, हरीश पेद्दिन्ती और खुशबू बैद ने लिखी है. दर्शक इसे 27 अगस्त को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में देख सकते हैं.
सीजन 1 को अहसास चन्ना ने बताया खास
सीरीज में आर्ची मेहता का किरदार निभाने वाली अहसास चन्ना ने बताया, ‘सीजन 1 मेरे लिए हमेशा खास रहेगा क्योंकि इसने कई लोगों को जोड़ा, जिन्होंने खुद को आर्ची के सफर में देखा. वह असली है, एक सपने का पीछा करते हुए रोजमर्रा की उथल-पुथल से जूझ रही है. सीजन 2 में हम थकान, दबाव, आत्म-संदेह के साथ-साथ आगे बढ़ते रहने की चाह को और भी गहराई से देखेंगे. यही सीए छात्रों की सच्चाई है, जो दिन-ब-दिन आगे बढ़ते रहते हैं. मुझे उम्मीद है कि यह सीजन उन्हें याद दिलाएगा कि वे इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं.’
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें