Last Updated:
Avneet Kaur Reaction on Virat Kohli Like: विराट कोहली ने जब अवनीत कौर की फोटो ‘लाइक’ की थी, तब उनके साथ उनके अफेयर की अफवाहें सुर्खियां बटोरने लगी थीं. दिग्गज क्रिकेटर को मजबूरन फोटो ‘लाइक’ करने पर सफाई देनी पड…और पढ़ें

विराट कोहली ने बाद में ‘लाइक’ हटा दिया था, लेकिन यह घटना ट्रेंड करने लगी. इससे अटकलें लगने लगीं कि यह गलती से हुआ या जानबूझकर. दरअसल, विराट कोहली ऑनलाइन कम ही नजर आते हैं. उन्होंने आखिरकार इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए सफाई दी. उन्होंने लिखा, ‘मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरी फीड को साफ करते वक्त एल्गोरिदम ने गलती से एक इंटरैक्शन रजिस्टर किया. ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था. मैं अपील करता हूं कि कोई बेवजह अनुमान न लगाए जाए. धन्यवाद.’ अब फिल्म प्रमोशन के बीच अवनीत का रिएक्शन ध्यान खींच रहा है.
अवनीत कौर के जवाब ने जीता दिल
अवनीत कौर से फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ के ट्रेलर लॉन्च पर दिग्गज से मिलने वाले अटेंशन और तारीफ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘प्यार ऐसे ही मिलता रहे.’ विराट कोहली के लिए यह साल कई घटनाओं से भरा रहा है. उनकी आईपीएल टीम ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ सालों के इंतजार के बाद ट्रॉफी जीतने में सफल रही. विराट कोहली ने जीत के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर एक इमोशनल नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने हर उतार-चढ़ाव में साथ देने का श्रेय दिया. कपल ने दिसंबर 2017 में शादी की थी. आज उनके दो बच्चे हैं – बेटी वामिका और बेटा अकाय. लोग पावर कपल को बहुत पसंद करते हैं. अवनीत ने इस वायरल घटना पर शालीनता से रिएक्ट किया. विराट कोहली ने पहले ही गलतफहमी पर सफाई दे दी थी. इसने सोचा था कि सोशल मीडिया पर एक ‘लाइक’ भी इतनी सुर्खियां बटोर सकता है.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें