Last Updated:
Bigg Boss 19 Weekend Ka Waar Written Update: ‘बिग बॉस 19’ दिन-ब-दिन रोमांच होता जा रहा है. ‘बिग बॉस 19’ के पहले वीकेंड का वार में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के रवैये और गेम पर खुलकर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने क…और पढ़ें

सलमान खान ने फिर मौके की नजाकत को भांपते हुए मृदुल की टांग खींची. उन्होंने कहा, ‘गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड में यह सब होता रहता है.’ सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में मृदुल शादी की शुभकामनाएं दीं. दोनों ने फिर सलमान खान के अनुरोध पर डांस किया. मृदुल तिवारी और नतालिया की केमिस्ट्री बहुत खूबसूरत दिखी. सलमान खान के कहने पर मृदुल तिवारी ने घुटने पर बैठकर नतालिया को प्रपोज किया. उन्होंने पॉलिश भाषा में कहा, ‘क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’
अमाल मलिक ने फिर सलमान खान को नए लिखे गाने को गाकर सुनाया, तो भाईजान बोले कि यह गाना मेरा हो गया है. अमाल ने नेशनल टीवी पर जिसे मिस करने की बात कुबूली थी, उसे सलमान खान ने स्टेज पर बुलाने का वादा किया. खुशी के मारे अमाल ने एमएस धोनी का गाना ‘कौन तुझे प्यार करेगा’ गाकर सुनाया. सलमान खान ने बताया कि अमाल मलिक के लिए बिग बॉस के पास 350 कॉल आई थीं. सलमान खान ने गौरव खन्ना को ग्रीन फ्लैग बताया, तो नेहल चुदासमा ने उन्हें रेड कार्पेट कहा, जिस पर वह चलना चाहती हैं. इस पर गौरव खन्ना ने कहा कि मैं उनके रेड को ग्रीन में बदलने की कोशिश करूंगा. सलमान खान फिर गौरव से पूछा कि क्या वह घर पर लोगों के रंग देख पा रहे हैं, तो वे वह बोले कि वक्त के साथ ऐसा कर पाएंगे.
अभिषेक बजाज को बताया ‘प्रेशर कुकर’
नेहल के डाइट पर सलमान खान ने अभिषेक बजाज से पूछा, तो उन्होंने कहा कि वे खास पैटर्न पर चल रही हैं. नेहल ने कुनिका के थेपलों की वजह से उनकी आलोचना की थी. सलमान खान ने फिर कुनिका की तारीफ की जो घर की कैप्टन हैं. सलमान खान ने उनकी तारीफ में कहा कि वे शुरू से कैप्टन लग रही थीं. आपको किचन से बहुत ज्यादा लगाव है. सलमान खान ने मिनी किचन का एक सेट भेजा. सलमान ने फिर कुनिका को फ्रिज पकड़ने को कहा और फिर पूछा- कौन है इस घर का ठंडा सदस्य? उन्होंने अनशूर को ‘शांत’ कहा. कुनिका ने अभिषेक बजाज को ‘प्रेशर कुकर’ जो गुस्से से जलकर फटने वाला है. कुनिका ने ‘फिल्टर’ गौरव खन्ना को दिया.
गौरव खन्ना ने कुनिका सदानंद को दिया ‘सदमा’
सलमान खान ने गौरव खन्ना को आगे बुलाया और बर्नर उस शख्स को देने को कहा, जो आग लगाने का काम करता है. उन्होंने तान्या मित्तल को बर्नर दिया. फरहाना को फिर सलमान खान ने ‘चमचा’ उठाने को कहा. उन्होंने ‘चमचा’ बशीर अली को दिया और उन्हें कुनिका जी का चमचा बताया. अमाल ने ‘डस्टबिन’ कुनिका जी को दिया, क्योंकि वह सबका कचरा उठा लेती हैं. कुनिका ने पहले हफ्ते का ‘सदमा’ गौरव खन्ना को बताया. सलमान खान ने गौरव खन्ना के लिए कहा कि वे सबसे कमजोर कंटेस्टेंट अशनूर को कैप्टन बनाने चाहते थे, जो असल में नहीं हैं. अमाल मलिका ने जीशान को वन मैन आर्मी बताया. लेकिन सलमान खान ने तान्या को कॉमेडियन प्रणित मोरे का ‘वन मैन आर्मी’ कहा, जो हर वक्त उन पर जोक मारते रहे, फिर भी उन्हें नॉमिनेट किया. शो के आखिर में ‘बागी 4’ की टीम शामिल हुई.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें