नई दिल्ली: ‘लागी तुझसे लगन,’ ‘बालिका वधू,’ ‘अकेला,’ ‘कैसी लगी लगन,’ और ‘शुभ कदम’ जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी अभिनेत्री माही विज ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें माही बेटी खुशी के साथ ‘जुदाई-जुदाई’ गाने का वीडियो बनाती नजर आ रही हैं. अभिनेत्री ने इसे कैप्शन दिया, ‘ये मेरी सबसे बड़ी कमजोरी है, जिसके आगे मैं हर बार हार जाती हूं. इसका होना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी किस्मत है… और, जब इसने पहली बार मुझे ‘मम्मा’ कहा था, वो पल मेरी दुनिया का सबसे खूबसूरत लम्हा बन गया था.’