रानी चटर्जी ने अपने टीवी शो चुगलखोर बहुरिया के सेट पर करीबियों के साथ लिट्टी चोखा का आनंद उठाया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिट्टी चोखा बनाते और उसे चखते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘जब चुगल खोर बहुरिया के सेट पे सबने बनाया लिट्टी चोखा चुगल खोर बहुरिया का ट्रेलर देखा आप सभी ने? नहीं देखा है तो जल्दी से भोजपुरी सिनेमा के यूट्यूब चैनल पर जाके देखिए.’