Last Updated:
अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म नायक: द हीरो आज भी लोगों की फेवरेट बनी हुई है. जब भी यह टीवी पर आती है, दर्शक इसे बड़े शौक से देखते हैं. फिल्म में अनिल कपूर ने एक दिन का सीएम बनकर इतिहास रच दिया था.

साल 2001 में आई अनिल कपूर की इस फिल्म में उनके अलावा अमरीश पुरी, रानी मुखर्जी, जॉनी लीवर जैसे कलाकार लीड रोल में थे. ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन लोगों ने इसकी कहानी को काफी पसंद किया था.
1 दिन के सीएम बने थे अनिल कपूर

फिल्म में अनिल कपूर ने सभी का दिल जीत लिया था
आमिर और शाहरुख ने की थी रिजेक्ट
फिल्म को याद करते हुए अनिल कपूर ने लिखा, ‘कुछ किरदार आपको परिभाषित करते हैं. नायक उनमें से एक है. पहले यह शाहरुख और आमिर को ऑफर हुई थी, लेकिन मुझे पता था कि मुझे ही इसे करना है. शुक्रगुजार हूं कि शंकर सर ने मुझ पर भरोसा किया. आज भी मुझे शाहरुख की कही बात याद है, उन्होंने कहा था ‘यह रोल अनिल के लिए ही बना था.’ ऐसे पल हमेशा दिल में रहते हैं. अनिल कपूर ने इस मौके पर कुछ पुरानी तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें वह शाहरुख खान और डायरेक्टर एस. शंकर के साथ नजर आ रहे हैं.
बता दें कि फिल्म में अमरीश पुरी ने जबरदस्त विलेन का रोल निभाया था और परेश रावल अनिल कपूर के सेक्रेटरी बने थे. इसके गाने भी हिट हुए थे. नायक दरअसल तमिल फिल्म मुधलवन का रीमेक थी. 2017 में इसके सीक्वल की घोषणा हुई थी, जिसमें अनिल कपूर को ही लीड रोल करना था, लेकिन फिल्म कभी बनी ही नहीं. फैंस आज भी इस सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें