Last Updated:
Birthday Special: आशा भोंसले भारतीय संगीत जगत की वह सुर साम्राज्ञी हैं, जिनकी आवाज ने दशकों तक फिल्मों और मंचों पर जादू बिखेरा है. 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र में जन्मीं आशा, स्वरसम्राट दीनानाथ मंगेशकर की बेटी और भारत रत्न लता मंगेशकर की छोटी बहन हैं.
नई दिल्ली. आशा भोंसले इडंस्ट्री की वो मशहूर गायिका रही हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को अपनी आवाज से एक नया मुकाम दिया, पर लव लाइफ में कभी खुशी नसीब नहीं हुई. परिवार से बगावत कर अपनी बहन के सेक्रेटरी संग शादी रचा ली थी.

अपने करियर में वह करीब 12,000 से भी ज्यादा गाने गाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. भारतीय संगीत की दुनिया में आशा भोसले का नाम आते ही लोगों के दिलों में उनकी मधुर आवाज गूंजने लगती है.

उन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई, बल्कि 20 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाकर नया रिकॉर्ड भी बना डाला. दशकों तक उनकी आवाज ने संगीत प्रेमियों को दीवाना बनाया. आशा भोसले का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. उन्होंने करीब 12,000 गाने गाए हैं, जो किसी भी भारतीय कलाकार के लिए बड़ी उपलब्धि है.

आशा भोसले का जन्म 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र में हुआ था. वे एक संगीत परिवार से आती हैं. आज सिंगर अपना 92वां बर्थडे मना रही हैं. उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर मशहूर गायक थे. बड़ी बहन लता मंगेशकर पहले से ही एक स्थापित गायिका थीं, लेकिन आशा ने अपनी अलग राह बनाई. उन्होंने अपनी आवाज को बदला और अलग-अलग तरह के संगीत सीखना शुरू किया.शुरुआत आसान नहीं थी.

<br />लंबे समय तक वे लता मंगेशकर की छाया में रहीं, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी मेहनत और हुनर से खुद को साबित किया. आशा भोसले ने गजल, कब्बाली, वेस्टर्न और पारंपरिक हिंदी गानों तक हर जॉनर में अपनी छाप छोड़ी. यही वजह है कि वे इतने सालों से लगातार लोकप्रिय बनी हुई हैं.

आशा भोसले अपने इतने बड़े करियर में अब तक एक हजार से भी ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकी हैं, 16 साल की उम्र में आशा भोसले ने खुद से 15 साल बड़े गणपत राव संग शादी रचाई थी. गणपत उनकी बहन के सेक्रेट्री थे. ये शादी उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर की थी. अपने प्यार की खातिर परिवार से लड़ गई और 31 साल के गणपत से शादी कर ली. लेकिन ये शादी जल्द टूट गई.

कहा जाता है कि उनके ससुराल वालों का व्यवहार सिंगर के प्रति अच्छा नहीं था. आशा जी ने दूसरी शादी महान संगीतकार राहुल देव बर्मन से की, जो उनसे 6 साल छोटे थे. यह आरडी की भी दूसरी शादी थी. कहा जाता है कि उनके ससुराल वालों का व्यवहार सिंगर के प्रति अच्छा नहीं था. आशा जी ने दूसरी शादी महान संगीतकार राहुल देव बर्मन से की, जो उनसे 6 साल छोटे थे. यह आरडी की भी दूसरी शादी थी.

बता दें कि आशा ने हिंदी के अलावा मराठी, बंगाली, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, उर्दू, गुजराती समेत कई भाषाओं में गाया. उनकी ये बहुभाषीय प्रतिभा उन्हें हर जगह खास बनाती है. उनके सुपरहिट गानों की लिस्ट बहुत लंबी है. पिया तू अब तो आजा, दम मारो दम, चुरा लिया है तुमने जो दिल को, झुमका गिरा रे, ये मेरा दिल, दिल चीज क्या है, ओ मेरे सोना रे, इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं जैसे गाने आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं.