बांग्लादेश के बल्लेबाज मोहम्मद अशरफुल ने आज ही के दिन (8 सितंबर) 2001 में एक ऐतिहासिक पारी खेली थी, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 114 रन बनाए थे. अशरफुल टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने थे, ये रिकॉर्ड आज भी उन्ही के नाम है. सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं.
मोहम्मद अशरफुल का ये टेस्ट डेब्यू मैच था, जिसकी पहली पारी में वह सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन टेस्ट के तीसरे दिन, 8 सितंबर को उन्होंने एक शानदार शतकीय पारी खेली. इस समय उनकी उम्र 17 साल 61 दिन थी. उन्हें मुरलीधरन के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था, हालांकि बांग्लादेश इस मैच को एक पारी और 137 रनों से हार गई थी.
तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 9 अगस्त, 1990 को इंग्लैंड के खिलाफ 119 रनों की ये ऐतिहासिक पारी खेली थी. इस समय उनकी उम्र 17 साल 107 दिन थी.
इंग्लैंड के खिलाफ उस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने पहली पारी में 68 रन बनाए थे. वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे, दूसरी पारी में उन्होंने 119 रन बनाए थे. ये शतक उन्होंने टेस्ट डेब्यू के करीब 1 साल बाद लगाया था. वह अभी भी भारत के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 200 मैच खेले, वह अभी भी दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज (Top-5)
- मोहम्मद अशरफुल (बांग्लादेश)- 17 साल 61 दिन
- मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान)- 17 साल 78 दिन
- सचिन तेंदुलकर (भारत)- 17 साल 107 दिन
- हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा (जिम्बाब्वे)- 17 साल 352 दिन
- इमरान नाजिर (पाकिस्तान)- 18 साल 154 दिन
लिस्ट में दूसरे भारतीय पृथ्वी शॉ
सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे भारतीय पृथ्वी शॉ हैं, उन्होंने 4 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली थी. तब उनकी उम्र 18 साल 329 दिन थी. शॉ अभी टीम में वापसी करने के लिए मेहनत कर रहे हैं.