Last Updated:
बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में ऐसी बहुत कम एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की हो और फिर बड़े पर्दे और ओटीटी तक अपनी छाप छोड़ी हो. आमना शरीफ एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हर प्लेटफॉर्म पर अपनी एक अलग पहचान बनाई.
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक आमना शरीफ ने अपनी अलग पहचान हासिल की. साल 2014 में आई फिल्म एक विलेन में आमना शरीफ के रोल को काफी पसंद किया गया था. इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म में वो रितेश देशमुख की पत्नी के रोल में नजर आई थीं. एक विलेन ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 108 करोड़ रुपए कमाए थे. (इंस्टाग्राम@aamnasharifofficial)

आमना का रोल ऐसा था जो रितेश को फिल्म में विलेन बनने की ओर ढकेलता है. आमना इससे पहले भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी मासूमियत, स्टाइल और ग्रेस ने उन्हें हर पीढ़ी के दर्शकों का फेवरेट बना दिया है. हाल ही में आमना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर उनके फैन्स झूम उठे. (इंस्टाग्राम@aamnasharifofficial)

इन तस्वीरों में आमना आसमानी रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आईं. गोल्डन जरी वर्क वाला यह लहंगा उन्हें एकदम रॉयल और एलिगेंट लुक दे रहा है. उन्होंने नेट का दुपट्टा कैरी किया, माथे पर मांग टीका, कानों में झुमके और हाथों में मैचिंग चूड़ियां पहनीं. . (फोटो साभार इंस्टाग्राम <span class=”x1lliihq x193iq5w x6ikm8r x10wlt62 xlyipyv xuxw1ft”>aamnasharifofficial</span>)

हेयरस्टाइल उन्होंने सिंपल और नेचुरल रखा — हल्के वेव्स में खुले बाल. मेकअप भी मिनिमल और ग्लोइंग था, जिसने उनके नैचुरल चार्म को और निखार दिया. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा: ‘फितूर’, और यह छोटा-सा शब्द उनके लुक और मूड को पूरी तरह बयान कर गया. (इंस्टाग्राम@aamnasharifofficial)

अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. कॉलेज के दिनों से ही उन्हें ब्रांड ऐड्स और म्यूजिक वीडियोज़ में ऑफर मिलने लगे. उनका पहला बड़ा ब्रेक मिला अभिजीत भट्टाचार्य के म्यूजिक वीडियो “चलने लगी हैं हवाएं” से. इसके बाद उन्हें टीवी पर एंट्री का मौका मिला और यही से उनकी ज़िंदगी बदल गई. (इंस्टाग्राम@aamnasharifofficial)

एकता कपूर के शो ‘कहीं तो होगा’ में कशिश का रोल आमना को मिला, और इसी किरदार ने उन्हें रातों-रात घर-घर में मशहूर कर दिया. राजीव खंडेलवाल के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी पॉपुलर हुई कि दर्शक उन्हें असल ज़िंदगी में भी कपल मानने लगे. यह शो 2000 के दशक का सबसे सफल धारावाहिक रहा और आमना की पहचान आज भी इसी किरदार से जुड़ी है. (इंस्टाग्राम@aamnasharifofficial)

टीवी की सफलता के बाद आमना ने बॉलीवुड में एंट्री ली. उन्होंने ‘आलू चाट’, ‘आओ विश करें’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि उन्हें फिल्मों में उतनी सफलता नहीं मिली, लेकिन उनके रोल्स को नोटिस किया गया. (इंस्टाग्राम@aamnasharifofficial)

2013 में आमना ने प्रोड्यूसर अमित कपूर से शादी की. 2015 में बेटे के जन्म के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया और परिवार को समय दिया. लेकिन उनका पैशन और टैलेंट उन्हें फिर से स्क्रीन पर खींच लाया. (इंस्टाग्राम@aamnasharifofficial)
![]()










