बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत योगीचौरा राखड़ डैम के समीप स्थित होटल में मोबाइल चोरों की सक्रियता से दहशत का माहौल है। बीते तीन दिनों के भीतर होटल से दो मोबाइल और नगद रुपये चोरी होने की घटना सामने आई है।
होटल संचालक अजित कुमार पुत्र रघुनाथ राजभर निवासी खड़िया बाजार ने बताया कि एनटीपीसी राखड़ डैम के पास वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित उनके होटल से शातिर चोरों ने वीवो और ओप्पो के दो मोबाइल (कुल कीमत लगभग 37 हजार रुपये) तथा करीब 33 हजार रुपये नगद चोरी कर लिया।
संचालक ने आरोप लगाया कि चोर रात में 12 बजे से 3 बजे के बीच होटल में आता है और परिवार पर बेहोशी की दवा छिड़क कर वारदात को अंजाम देता है। पीड़ित ने बताया कि चोरी हुआ पैसा वह नया फ्रिज खरीदने के लिए इकट्ठा कर रहे थे। लगातार घटनाओं से होटल व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
![]()











