बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल की खड़िया परियोजना में कार्यरत मजदूरों के वेतन में की गई भारी कटौती को लेकर असंतोष गहराने लगा है। ओबी (ओवर बर्डन) हटाने का कार्य कर रही कलिंगा कॉमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड पर श्रमिकों ने आर्थिक शोषण का आरोप लगाया है।
मजदूरों के मुताबिक, कंपनी ने सेमी स्किल्ड मजदूरों का दैनिक वेतन 1317 रुपये से घटाकर 805 रुपये कर दिया है। इसके अलावा हेल्परों को महीने में केवल 22 दिन की ही ड्यूटी दी जा रही है। वहीं, वॉल्वो चालकों के वेतन में भी कटौती कर दी गई है।
श्रमिकों का कहना है कि कंपनी ने न सिर्फ नियमित वेतन में कटौती की है, बल्कि त्योहारों पर किए गए काम का विशेष भत्ता भी बंद कर दिया है। मजदूरों ने इस मुद्दे पर शासन और एनसीएल प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पूरा वेतन देने और उनके हितों की रक्षा करने की मांग की है।
श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी द्वारा यह कटौती उनकी आजीविका पर सीधा प्रहार है और इससे उनका आर्थिक संकट और गहरा गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
![]()












