लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में संरक्षा से जुड़े 20 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य और जिम्मेदारीपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने मंडल कार्यालय में आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर इन कर्मचारियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रसन्न कात्यायन, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार अधिकारी श्री वैभव श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) श्री मनीष गंगवार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) श्री अनिल श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) श्री धनंजय मिश्रा उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि यात्री सुरक्षा और संरक्षित ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने में रेलकर्मी प्रतिकूल परिस्थितियों में भी निष्ठापूर्वक अपनी ड्यूटी निभाते हैं। उनके इसी योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा, सतर्कता, लगन और परिश्रम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। समारोह में अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
![]()











