Last Updated:
Bigg Boss Contestant: बिग बॉस 4 में द ग्रेट खली ने वाइल्ड कार्ड से एंट्री ली थी, उनकी नेटवर्थ 150 करोड़ रुपये है और वे शो के रनरअप रहे थे. श्वेता तिवारी ने सीजन जीता था.

बिग बॉस हाउस में कई सुपरस्टार आते हैं तो कुछ इस घर से निकलने के बाद स्टार बन जाते हैं. ऐसे में ये शो बहुतों को नया करियर भी देता है. कुछ बड़े स्टार्स तो एक एक एपिसोड के लाखों रुपये भी चार्ज करते हैं.
वैसे तो हिना खान, शहनाज गिल, विक्की जैन से लेकर शिल्पा शिरोडकर और मनोज तिवारी समेत कई बड़े बड़े धुरंधरों ने बिग बॉस में हिस्सा लिया. मगर जो सबसे रईस खिलाड़ी रहा वो थे द ग्रेट खली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक द ग्रेट खली की नेटवर्थ 150 करोड़ रुपये है. इस तरह वह विक्की जैन जैसे कारोबारी को भी पीछे छोड़ देते हैं.
खली की नेटवर्थ
दलीप सिंह राणा जिन्हें पूरी दुनिया खली के नाम से जानती हैं. उन्होंने WWE से फेम हासिल किया था. उनकी बॉडी और पर्सनैलिटी के चक्कर में वह खूब चर्चा में रहते हैं. उन्होंने बिग बॉस 4 में हिस्सा लिया था. उनकी अनुमानित नेटवर्थ 16-17 मिलियन डॉलर बताई जाती है. वहीं विक्की जैन को भी बिग बॉस के इतिहास में ज्यादा नेटवर्थ के लिए जाना जाता है. अंकिता लोखंडे के पति और कोयला कारोबारी विक्की की नेटवर्थ 100 करोड़ से अधिक बताई जाती है.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
![]()











