नई दिल्ली: रति अग्निहोत्री 80 के दौर की टॉप हीरोइन थीं. वे कमसिन अदाओं और बेबाक किरदारों की वजह से करोड़ों लोगों के दिलों में बस गई थीं. कमल हासन के साथ उनकी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ ने युवाओं को काफी प्रभावित किया था. ग्लैमर इमेज के बावजूद रति अग्निहोत्री के दर्दभरे गाने बड़े लोकप्रिय हुए. 1987 की फिल्म ‘मेरा सुहाग’ का गाना ‘किस्मत वालों को मिलता है प्यार के बदले प्यार’ आज भी लोगों की आंखों में आंसू ला देता है. जब यह फिल्म सिनेमाघरों मेंआई थी, तब इसका गाना ‘किस्मत वालों को’ सुनकर दर्शक हीरोइन के साथ बिलखने लगे थे. इस खूबसूरत गाने को आशा भोसले ने गाया है और इसका संगीत और बोल रवि शंकर शर्मा ने क्रिएट किया है.
![]()










