Last Updated:
दिलजीत दोसांझ इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में ‘बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर’ कैटेगरी में नॉमिनेशन हासिल कर भारत का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है. ओटीटी पर ऐसी 7 फिल्में मौजूद हैं, जिनमें दिलजीत की दमदार एक्टिंद देखकर आप उनके मुरीद बन जाएंगे.
<strong>नई दिल्ली.</strong> पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को ‘अमर सिंह चमकीला’ में दमदार एक्टिंग के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में नॉमिनेशन मिला है. ये फिल्म साल 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. आज हम आपको दिलजीत दोसांझ की ऐसी 7 फिल्मों के नाम बताते है जिन्हें आप अलग-अलग ओटीटी पर देख सकते हैं.

अमर सिंह चमकीला: इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है. यह फिल्म उनके जीवन को दर्शाती है, जब उनके बेबाक बोलों वाले गानों ने पंजाब में उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई और साथ ही जमकर विवाद भी हुए. इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

सूरमा: यह एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है. इसमें दिलजीत दोसांझ ने लीड रोल निभाया था. शाद अली के निर्देशन में बनी इस मूवी में संदीप सिंह के प्रेरणादायक जर्नी को दिखाया गया है, जिसमें वह एक गंभीर दुर्घटना के बाद दोबारा मैदान पर लौटते हैं. दिलजीत दोसांझ की यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. (फोटो साभार: IMDb)

जोगी: दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है. यह पीरियड ड्रामा 1984 के सिख विरोधी दंगों पर आधारित है. यह फिल्म उस समय को दर्शाती है, जब भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद तीन अलग-अलग धर्मों के दोस्त एकजुट होकर अपने शहर के लोगों को बचाने के मिशन पर निकलते हैं. जोगी मूवी नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. (फोटो साभार: IMDb)

गुड न्यूज: राज मेहता के डायरेक्शन में बनी ‘गुड न्यूज’ प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो दो कपल्स की कहानी पर आधारित है. दोनों कपल आईवीएफ ट्रीटमेंट के दौरान उलझन भरे हालात में फंस जाते हैं. इसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी लीड किरदारों में नजर आए थे. (फोटो साभार: IMDb)

अंबरसरिया: इस रोचक कॉमेडी थ्रिलर में दिलजीत दोसांझ ने निर्देशक मंदीप कुमार के साथ काम किया है. इसकी कहानी जट्ट अंबरसरिया की है, जो एक रॉ एजेंट होता है और एक बीमा एजेंट के रूप में अपना भेष बदलकर पंजाब के ईमानदार गृहमंत्री की रक्षा करने के गुप्त मिशन पर निकलता है. यह मूवी जी5 पर मौजूद है. (फोटो साभार: IMDb)

सरदारजी: रोहित जुगराज चौहान के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म जग्गी नाम के युवक की कहानी है, जो भूत भगाने का काम करता है. उसे एक खूबसूरत आत्मा को भगाने के लिए बुलाया जाता है. लेकिन हालात तब मजेदार मोड़ लेते हैं, जब वह उसी आत्मा के प्यार में पड़ जाता है. दिलजीत दोसांझ की ‘सरदारजी’ फिल्म जियो हॉटस्टार पर मौजूद है. (फोटो साभार: IMDb)

फिल्लौरी: अनशाई लाल की यह यह फिल्म एक वर्तमान प्रेम कहानी को अतीत की प्रेम कहानी के साथ जोड़ती है. इसमें अधूरे प्रेम की पीड़ा और पुनर्मिलन की लालसा को बयां किया गया है. ‘फिल्लौरी’ में अनुष्का शर्मा और सूरज शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आए थे. इस मूवी को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)
![]()










