Last Updated:
Bollywood Actress in same Look in 3 Superhit Movies : वैसे तो बॉलीवुड में हर फिल्म में हीरोइन का ड्रेसिंग स्टाइल अलग होता है. फिल्म अगर सफल हुई तो वही स्टाइल मेट्रो सिटीज, शहरों-कस्बों के लिए फैशन बन जाता है. ऐसा बहुत कम होता है कोई एक्ट्रेस तीन-चार फिल्मों में एक जैसी ड्रेस पहने. हीरो से ज्यादा फीस लेने वाली बॉलीवुड की इस लेडी सुपरस्टार ने इस ट्रेंड को बदला. तीन फिल्मों में एक जैसी ड्रेसिंग स्टाइल में वह नजर आईं. दिलचस्प बात यह है कि ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. एक फिल्म तो ब्लॉकबस्टर रही.
बॉलीवुड और फैशन का चोली-दामन का साथ रहता है. हर एक्ट्रेस नई फिल्म में अलग तरह का ड्रेस पहनती है लेकिन बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार ने इस ट्रेंड को बदला. अपना खुद का स्टाइल अपनाया. अपने ड्रेसिंग स्टाइल से सबको दीवाना बनाया. हर प्रोड्यूसर उन्हें सेम ड्रेसिंग स्टाइल में देखना चाहता था. यह एक्ट्रेस हीरो से ज्यादा फीस लेती थी. तीन फिल्मों में एक जैसी ड्रेस में नजर आई. मजेदार बात यह है कि ये तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. बात हो रही बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी की. वो तीन फिल्में हैं : जाबांज, मि. इंडिया और चांदनी.

सबसे पहले बात करते हैं 20 जून 1986 में रिलीज हुई स्टाइलिश एक्टर फिरोज खान की फिल्म ‘जाबांज’ की. वैसे तो फिरोज खान स्टाइलिश फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. फिर चाहे बात धर्मात्मा, कुर्बानी, जाबांज, दयावान और यलगार की हो, इन सभी फिल्मों में एक खास तरह का एक्शन, स्टाइल, मेलोडियस म्यूजिक देखने को मिलता है. फिरोज खान की सभी फिल्में अपने समय से आगे की थीं. जाबांज फिल्म में हमें लीड रोल में अनिल कपूर और डिंपल कपाड़िया नजर आई थीं. इस फिल्म के गाने बहुत पॉप्युलर हुए थे. इन गानों में ‘तेरा साथ है सबसे प्यार, कम लगता है जीवन सारा…..हमें आना पड़ेगा, दुनिया में दोबारा’ को तो आज भी लोग गुनगुनाते हैं.

<br />जाबांज फिल्म का बजट 2 करोड़ का था. इस फिल्म में साढ़े 6 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया थ. यह एक हिट फिल्म साबित हुई थी. 1986 में बॉक्स ऑफिस पर पैसे कमाने की लिस्ट में पांचवे नंबर पर रही थी. फिल्म में हमें श्रीदेवी और रेखा कैमियो में नजर आई थीं. डिस्ट्रीब्यूटर ने फिरोज खान से हर हाल में श्रीदेवी को फिल्म में साइन करने के लिए कहा था. श्रीदेवी ने शुरुआत में इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया था क्योंकि वह मल्टी स्टारर फिल्म में काम करने से परहेज करती थीं. स्पेशल अपीरेंस भी नहीं करती थीं. फिरोज खान के दबदबा उन दिनों बॉलीवुड में बहुत ज्यादा था. उन्होंने किसी तरह से श्रीदेवी को फिल्म में काम करने के लिए मनाया.

जाबांज फिल्म में श्रीदेवी ने वेस्टर्न ड्रेस पहनने की बजाय सफेद और लाल रंग की सिफॉन साड़ी पहनी थी. गाना था : ‘हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में..’ फिरोज खान को भी साड़ी में उनका लुक बहुत पसंद आया. श्रीदेवी का साड़ी वाला लुक दर्शकों को खूब पसंद आया था.

बोनी कपूर उन दिनों श्रीदेवी के साथ ‘मिस्टर इंडिया’ बना रहे थे. उन्हें श्रीदेवी का साड़ी वाला लुक बहुत पसंद आया था. उन्होंने मिस्टर इंडिया में एक गाना ‘काटे नहीं काटते दिन और रात…’ सॉन्ग नीली सिफॉन साड़ी में ही शूट किया था. साड़ी के साथ मैचिंग बिंदी और लिपिस्टक का ट्रेंड श्रीदेवी ही लेकर आई थीं. इस साड़ी में श्रीदेवी कमाल की खूबसूरत लगी थीं.

29 मई 1987 को रिलीज हुई ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी, अमरीश पुरी लीड रोल में थे. यह फिल्म इतनी पॉप्युलर हुई कि आगे चलकर ‘मोगैंबो खुश हुआ..’ जैसा मशहूर डायलॉग ही मिस्टर इंडिया और अमरीश पुरी की पहचान बन गया. मिस्टर इंडिया का निर्देशन शेखर कपूर ने किया था. फिल्म को सलीम-जावेद ने लिखा था. बोनी कपूर और सुरिंदर कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था. फिल्म का बजट करीब 3 करोड़ का रखा गया था. इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 10 करोड़ का कलेक्शन किया था.

श्रीदेवी-ऋषि कपूर और विनोद खन्ना स्टारर ‘चांदनी’ फिल्म 15 सितंबर 1989 को रिलीज हुई थी. यह एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी, जिसका डायरेक्शन-प्रोडक्शन यश चोपड़ा ने किया था. फिल्म में म्यूजिक शिव-हरि का था. श्रीदेवी की यश चोपड़ा के साथ यह पहली फिल्म थी. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग स्विटजरलैंड की खूबसूरत वादियों में हुई थी. फिल्म की कहानी कामना चंद्रा ने लिखी थी. स्क्रीनप्ले उमेश कालबाग, अरुण कौल और सागर सरहदी ने लिखा था. फिल्म में 46 मिनट की लंबाई के 10 गाने रखे गए थे.

फिल्म का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था. सवा दो करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 27 करोड़ का कलेक्शन किया था. चांदनी की सफलता का सबसे ज्यादा क्रेडिट श्रीदेवी को मिला. चांदनी मूवी ने श्रीदेवी ने पीले रंग की सिफॉन साड़ी में गजब का कहर ढाया था. चांदनी फिल्म ने सिफॉन साड़ी के ट्रेंड को हमेशा के लिए बॉलीवुड में स्थापित कर दिया.

बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी ने अपने चार दशक से अधिक के करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया. हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा का लोहा मनवाया. वह हीरो से ज्यादा फीस लेती थीं. 13 अगस्त 1963 को जन्मीं श्रीदेवी ने तमिलनाडु में हुआ था. बचपन का नाम श्रीअम्मा यंगर अयप्पन था. चार साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. स्क्रीन पर अपना नाम श्रीदेवी रखा. 1983 में ‘हिम्मतवाला’ फिल्म से रातोंरात श्रीदेवी स्टार बन गईं. जींतेंद्र के साथ उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया गया.
![]()










