Last Updated:
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में ‘फ्रेडी सोडावाला’ का किरदार निभाने वाले एक्टर मनीष चौधरी कौन हैं? पहली सगाई टूटी तो सालों तक शादी के बारे में सोचा नहीं लेकिन फिर नैन लड़े तो खुद से 17 साल छोटी लड़की को दिल दे बैठे. शादी हुई, लेकिन बड़े पापल बेलने पड़े. जानिए ये खास लव स्टोरी…
नई दिल्ली. बॉलीवुड में प्यार और शादी की कहानियां अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन इस बार एक ऐसी प्रेम कहानी चर्चा में है, जो उम्र के फासले को मात देती है. साल के एक्टर का 54 साल की उम्र में इस एक्टर ने अपनी 17 साल छोटी गर्लफ्रेंड के साथ सात फेरे लिए. थिएटर में पहली बार नैन लड़े और फिर देखते ही देखते दिल की बात भी बयां कर दी. लेकिन परिवार को बनाने में पसीने छूट गए. क्योंकि गर्लफ्रेंड ने ऐसी शर्त जो रख दी थी. ये लव स्टोरी है ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के साथ सुर्खियों में छाए फ्रेडी सोडावाला यानी मनीष चौधरी की. फोटो साभार-@shrutim_18/Instagram

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ इन दिनों सुर्खियों में हैं. आर्यन खान की वेब सीरीज में मनीष चौधरी, फ्रेडी सोडावाला का रोल निभाते दिखाई दे रहे हैं, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया. क्या आप जानते हैं कि उनका लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. फोटो साभार-@shrutim_18/Instagram

हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत में उन्होंने अपनी लव स्टोरी शेयर की. उन्होंने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के बीत में 17 साल का फासला है. लेकिन इतनी लंबा ऐज गैप होने के बाद भी उन्होंने साथ रहना का फैसला किया. फोटो साभार-@shrutim_18/Instagram

मनीष चौधरी के संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए उनकी पत्नी श्रुति मिश्रा ने कहा, ‘मुंबई में थिएटर में मिले मनीष से उन्हें ऐसा लगा जैसे कोई अपनी ही सोच वाला इंसान मिल गया. मनीष ने हंसते हुए बताया, ‘मैंने तो जल्दी ही ‘आई लव यू’ कह दिया, लेकिन श्रुति को इसमें थोड़ा समय लगा.’ फोटो साभार-@shrutim_18/Instagram

श्रुति ने बताया कि जब मनीष ने अपनी उम्र बताई तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ, क्योंकि फासला इतना बड़ा था. ‘हमारे बीच 17 साल का फासला है. मुझे लगता है जब मैंने उनसे पूछा कि आपकी उम्र कितनी है? और फिर उन्होंने बताया, तो मैंने कहा था- सचमुच? मुझे पता था कि उम्र में अंतर है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि कितना. फोटो साभार-@shrutim_18/Instagram

श्रुति ने बताया कि उम्र के बावजूद वे जानते थे कि ये रिश्ता लंबा चलेगा. उन्होंने मजाक में मनीष से कहा था, ‘उम्र का फासला जो भी हो, हमें लंबे समय तक साथ रहना है. तुम मुझसे ज्यादा जीना, क्योंकि मैं तुम्हारे बिना एक दिन भी नहीं रह सकती.’ फोटो साभार-@shrutim_18/Instagram

श्रुति ने बताया कि उन्हें अपने परिवार को मनाने में दो साल लगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने परिवार को यह समझाने में कुछ साल लगे कि यही वह शख्स है जिससे मैं शादी करूंगी, वरना मैं शादी नहीं करूंगी. सभी को शांतिपूर्वक मनाने में लगभग दो साल लगे.’ फोटो साभार-@shrutim_18/Instagram

उन्होंने प्रपोजल के बारे में भी बात की, जिसमें श्रुति ने बताया कि यह सबसे ‘सुस्त प्रपोजल’ था. उन्होंने कहा, ‘कोविड के दौरान, हम सोफे पर बैठे थे और उन्होंने पूछा- क्या तुम मुझसे शादी करोगी?’ फोटो साभार-@shrutim_18/Instagram

मैंने कहा- ‘क्या यह प्रपोजल है?’ उन्होंने हां कहा, ‘और मैंने कहा ठीक है. श्रुति ने हंसकर कहा कि मुझे लगता है कि हम सबसे कैजुअल प्रपोजल था. मनीष पहले 2016 में सगाई कर चुके थे, लेकिन वो रिश्ता शादी तक नहीं पहुंचा. आखिरकार 54 साल की उम्र में मनीष ने 37 साल की श्रुति से शादी की. फोटो साभार-@shrutim_18/Instagram
![]()










