वाराणसी/एबीएन न्यूज़। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में आयोजित दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को आंगनबाड़ी किट एवं हेल्थ किट का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद सोनभद्र में बाल विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीण विकास और जनस्वास्थ्य के सशक्त माध्यम हैं।
कार्यक्रम के दौरान पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को प्रतीक स्वरूप किट वितरित की गईं। साथ ही सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के अंतर्गत किट उपलब्ध कराने वाली विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित इकाइयां और उनके योगदान
एनसीएल सिंगरौली — 100 किट
एनसीएल बीना — 25 किट
हिण्डाल्को रेनूकूट — 25 किट
अल्ट्राटेक सीमेंट — 25 किट
एसबीआई रॉबर्ट्सगंज — 25 किट
बिरला कार्बन — 25 किट
कुल 225 किट आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को वितरित की गईं। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन निधि (DMF) के माध्यम से 200 हेल्थ किट आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए उपलब्ध कराई गईं।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जिलाधिकारी सोनभद्र और मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की कार्यशैली की सराहना की तथा उन्हें राजभवन से लायी गई पुस्तक भेंट की। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह सहित अनेक अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां एवं सामाजिक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
![]()












