सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती गीता विश्वकर्मा ने आज जिला कारागार, वन स्टॉप सेंटर और आश्रम पद्धति विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाएं और सुविधाएं बेहतर करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान महिला बंदी गृह में पहुंचकर उन्होंने साफ-सफाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला बंदियों को शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं।

इसके बाद वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां रह रही महिलाओं के रहने, भोजन, सुरक्षा और कानूनी सहायता से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पीड़िता को समुचित परामर्श, सुरक्षा और पुनर्वास सहायता मिलनी चाहिए।

आश्रम पद्धति विद्यालय के निरीक्षण के दौरान श्रीमती विश्वकर्मा ने बच्चों से बातचीत की और उनके रहने, पढ़ाई तथा पोषण संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सभी अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
![]()












