शहरों में करवा चौथ की पूर्व संध्या पर बाजारों की रौनक देखते ही बनती है. हर ओर मेहंदी की खुशबू, चूड़ियों की छनक और लाल परिधानों की झलक है.
महिलाएं अपने पति के नाम की मेहंदी लगवा रही हैं और पूजा के लिए मिट्टी के करवे खरीद रही हैं. ज्योतिषीय मान्यता है, इस दिन का व्रत हर मनोकामना को पूर्ण करता है और वैवाहिक जीवन में स्थिरता लाता है.











