लखनऊ/एबीएन न्यूज़। सतर्कता जागरूकता अभियान-2025 के अंतर्गत आरडीएसओ सतर्कता विभाग द्वारा बुधवार, 09 अक्टूबर 2025 को केन्द्रीय विद्यालय, आरडीएसओ, लखनऊ में “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए समाज में सतर्कता और ईमानदारी के महत्व पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों के विचारों में नैतिकता, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के मूल्यों पर गहरा फोकस देखने को मिला।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में सतर्कता उपाय अपनाने और ईमानदारी को अपनी आदत का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। आयोजकों ने कहा कि युवाओं में जागरूकता और निष्ठा की भावना ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव है। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आगामी सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान महानिदेशक, आरडीएसओ द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
![]()












