माधुरी दीक्षित ने किया जया प्रदा का गाना रीक्रिएट, आंखों से किए ऐसे इशारे, देखकर उड़ जाएंगी नौजवानों की नींद
बॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने जया प्रदा के सुपरहिट गाने ‘लाई हूं मैं तेरे लिए दिल मेरा’ को रीक्रिएट किया है. वीडियो में माधुरी दीक्षित ने अपने क्लासिक डांस स्टाइल और दमदार एनर्जी के साथ गाने में जान डाल दी. उनके अंदाज ने दर्शकों को पुराने जमाने की फिल्मों की याद दिला दी. इस गाने में अमिताभ बच्चन और जया प्रदा नजर आए थे. लेकिन इस गाने में अब माधुरी ने रीक्रिएशन कर जान फूंक दी है. उनके डांस मूव्स, हाव-भाव और परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया पर फैंस को भा रहे हैं. वीडियो में उनका स्टाइलिश आउटफिट और स्क्रीन पर परफेक्ट टाइमिंग सभी का ध्यान खींच रही थी. फैंस ने माधुरी के इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दिया और उन्हें उनके डांस और सिंगिंग के लिए खूब सराहा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग माधुरी के अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे.
![]()











