‘शोले’ के बाद साल 1977 में एक ब्लॉबस्टर मल्टीस्टारर फिल्म आई. फिल्म में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर, प्राण, परवीन बाबी, नीतू कपूर और शबाना आजमी थे. इस फिल्म का नाम ‘अमर अकबर एंथोनी’ है. फिल्म के सभी गाने फिल्म की तरह हिट थे. लेकिन इसके क्लाइमैक्स सॉन्ग को आज भी खूब पसंद किया जाता है. यह टाइटल ट्रैक है. गाने का नाम ‘अमर अकबर एंथोनी’ है. इस गाने में अमिताभ बच्चन ने एक पादरी बनते हैं. जबकि विनोद खन्ना एक हारमोनियम बजाने वाले और ऋषि कपूर एक टेलर के गेटअप करके आते हैं, जिन्हें हीरो कैद में फंसी 2 हीरोइन नहीं पहचान पातीं. लेकिन जैसी ही असलियत पता चलती है, सब साथ नाचते हैं. गाना पूरा होने तक विलेन रंजीत और जीवन तीनों को नहीं पहचान पाते.
![]()










