लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने अपने निरीक्षण के तहत बादशाहनगर रेलवे स्टेशन का दौरा किया और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति का बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता व समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

महाप्रबंधक ने सर्कुलेटिंग एरिया, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, बेबी फीडिंग बूथ, अनारक्षित टिकट खिड़की, प्लेटफॉर्म, फसाड लाइटिंग, फुट ओवर ब्रिज (एफओबी), निर्माणाधीन स्काईवॉक, पैनल रूम और प्रथम प्रवेश द्वार पर हो रहे कार्यों की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्य विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं ताकि यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक यात्रा अनुभव मिल सके।

श्री बोरवणकर ने परिचालनिक संरक्षा को और सुदृढ़ करने तथा सभी परियोजनाओं को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे ये विकास कार्य न केवल रेलवे स्टेशनों को आधुनिक रूप देंगे, बल्कि यात्रियों को वैश्विक स्तर की सुविधाएं प्रदान करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री भुवनेश सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्रीमती नीतू, मुख्य परियोजना प्रबंधक/गतिशक्ति/मुख्यालय श्री राघवेंद्र कुमार, डीआईजी रेलवे सुरक्षा बल श्री चंद्र मोहन मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर तथा गतिशक्ति यूनिट के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
![]()











