लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और कर्मचारियों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और सशक्त बनाने में लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल और वरिष्ठ शाखा अधिकारियों के साथ बादशाहनगर रेलवे स्टेशन, चिकित्सालय और रेलवे कॉलोनी का विस्तृत निरीक्षण किया।
महाप्रबंधक ने सबसे पहले बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने ओपीडी ब्लॉक, फार्मेसी, रजिस्ट्रेशन काउंटर, इनडोर यूनिट, इमरजेंसी वार्ड, महिला-पुरुष वार्ड, चिल्ड्रन वार्ड और नवनिर्मित ओपीडी ब्लॉक का गहन अवलोकन किया।
उन्होंने भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को चिकित्सालय में अत्याधुनिक उपकरणों और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद श्री बोरवणकर बादशाहनगर रेलवे कॉलोनी पहुंचे, जहां उन्होंने कर्मचारियों के आवास, स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कॉलोनी में स्थित मनोरंजन संस्थान का भी अवलोकन किया और रेल कर्मियों व उनके परिवारों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की।

महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों और उनके परिजनों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक माहौल सुनिश्चित किया जाए, जिससे कार्यक्षमता और संतुष्टि दोनों में वृद्धि हो सके।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने यह भी दोहराया कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और कर्मचारियों के कल्याण के प्रति पूर्ण रूप से कटिबद्ध है और इन क्षेत्रों में सुधार के लिए सतत प्रयास जारी रहेंगे।
![]()












