Last Updated:
Satish Shah:हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर सतीश शाह का कल बीते दिन 74 की उम्र में निधन हो गया. उनके यूं जाने से पूरी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि किडनी संबंधी बीमारी के चलते उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
नई दिल्ली. एक्टिंग के साथ-साथ कॉमेडी में भी धाक जमा चुके दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 25 अक्टूबर को निधन हो गया. उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे यादगार किरदार निभाए हैं, जो हमेशा के लिए अमर हो गए हैं.
फैंस ने की थी अजीब डिमांड
सतीश ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि एक बात तो उनके एक फैन ने उनके साथ ऐसी हरकत की थी कि उनका गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया था. उन्होंने कहा था कि उस वक्त उन्हें इतना गुस्सा आया था कि उसे पंच मारने का मन हो गया था. क्योंकि उन्होंने लोगों को अपनी कॉमेडी से खूब हंसाया है, तो लोग उनसे ये उम्मीद करते हैं कि वह हमेशा ऐसे ही रहे. फैन की अजीब डिमांड पर एक बार तो वह आगबबूला हो गए थे कि उसे थप्पड़ मारने का मन बना चुके थे.
मेरी पत्नी मरने के कगार पर…
सतीश ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा था कि आप जो रोल निभाते हैं लोग आपको वैसा ही समझने लगते हैं. अगर मैं कॉमेडी करता हूं तो लोग सिर्फ मुझे हंसते हुए ही देखना चाहते हैं. ऐसा मैंने तब फील किया जब मैंने देखा कि एक बार मेरी पत्नी बीमार थीं, उनकी हालत बिल्कुल मरने ही वाली थी. वह ऑप्रेशन टेबल पर थीं. ये वक्त वो था जब हमारी शादी को 3 महीने ही हुए थे. उस वक्त एक आदमी मेरे पास आया और कहा कि सीरियस बैठे हो, आप ऐसे अच्छे नहीं लगते, कुछ तो कह दो जो हंसी आ जाए. मैं बता नहीं सकता. उस वक्त मेरा मन ऐसा हुआ कि मैं उसे पंच मारू.
बता दें कि सतीश ने टीवी पर भी काफी काम किया है. वह शो साराभाई वर्सेस साराभाई में भी काफी पसंद किए गए थे. इस शो में उनके साथ रतना पाठक शाह लीड रोल में थीं. वह अपने करियर में हम साथ साथ हैं, मैं हूं ना, कल हो ना हो, भूतनाथ, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और हीरो नंबर 1 जैसी फिल्मों में नजर आए थे.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
![]()













