Last Updated:
सुष्मिता सेन अपनी अदाकारी के साथ ही अपनी खूबसूरती और अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा खबरों में रही हैं. एक्ट्रेस का नाम टॉप बिजनेसमैन, खिलाड़ी, डायरेक्टर्स और एक्टर्स के साथ जुड़ता रहा. यहां तक कि सुष्मिता सेन की जिंदगी में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी रहे थे, लेकिन किसी के साथ भी उनका रिश्ता कुछ खास लंबा नहीं चल सका.
सुष्मिता सेन की जिंदगी में कई लोग आए और गए. एक्ट्रेस के हालिया बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग भी उनका रिश्ता कुछ ऐसा ही है. दोनों अब रिलेशनशिप में नहीं है, लेकिन वो कई मौकों पर साथ नजर आते हैं. रोहमन शॉल और सुष्मिता सेन अलग होने के बाद भी एक-दूसरे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम sushmitasen47)

सुष्मिता सेन का नाम एक दो बार नहीं बल्कि 11 बार उनके रिश्ते की वजह से सुर्खियों में रहा है. उनका नाम संजय नारंग, रणदीप हुडा, इम्तियाज खत्री से लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ जुड़ा था. एक्ट्रेस ने करियर की शुरुआत में सबसे पहले विक्रम भट्ट को डेट किया था. सुष्मिता सेन के एक्स विक्रम तलाकशुदा थे. दोनों ने कई साल तक डेट किया, लेकिन आखिरकार दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. (फोटो साभार इंस्टाग्राम sushmitasen47)

पूर्व मिस यूनिवर्स की जिंदगी में भले ही कई लोग आए और गए, लेकिन एक्ट्रेस का पहला बॉयफ्रेंड आज भी उनकी जिंदगी में खास अहमियत रखता है. सुष्मिता सेन ने अपने इंटरव्यूज में कई बार इस बात का जिक्र किया था कि उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उनके लिए कई कुर्बानियां दी थीं और वो आज जो भी हैं उनकी वजह से ही हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम sushmitasen47)

फारुक शेख के टॉक शो ‘जीना इसी का नाम है’ पर सुष्मिता सेन ने अपने पहले बॉयफ्रेंड के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो आज अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हैं उसमें उनके पहले बॉयफ्रेंड का बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने एक्ट्रेस को मिस यूनिवर्स मनाने के लिए अपने सपनों को कुर्बान कर दिया था.(फोटो साभार इंस्टाग्राम sushmitasen47)

सुष्मिता सेन ने कहा था, आपके मैं एक बहुत जरूरी बात बताना चाहती हूं. ये मेरे पहले बॉयफ्रेंड रजत हैं. ये मेरी जिंदगी में बहुत मायने रखते हैं. मैं आज जो कुछ हूं उस में रजत का बहुत बड़ा हाथ है. जब मैं मिस इंडिया जीती थी, तो मुझे मिस यूनिवर्स की ट्रेनिंग के लिए मुंबई जाना था. मैं मुंबई का नाम सुनकर डर गई थी उस वक्त मुंबई मेरे लिए विदेश जैसा था. (फोटो साभार इंस्टाग्राम sushmitasen47)

एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि वो मुंबई का नाम सुनकर ही डर गई थीं क्योंकि वो दिल्ली में पली-बढ़ी थीं और कभी वो दिल्ली से बाहर नहीं गई थीं. ऐसे में उस वक्त उनके बॉयफ्रेंड रजत ने उनकी मां से कहा था कि आंटी ये ऐसे नहीं मानेगी मैं इसके साथ जाउंगा. आप चिंता मत करिए. (फोटो साभार इंस्टाग्राम sushmitasen47)

सुष्मिता सेन ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड रजत के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि उस वक्त वो बेनेटन नाम की कंपनी में काम करते थे. वो अपनी कंपनी में गए और उन्होंने एक महीने की छुट्टी की मांग की और कहा कि अगर वो एक महीने की छुट्टी नहीं दे सकते, तो वो करें जो उन्हें ठीक लगे. (फोटो साभार इंस्टाग्राम sushmitasen47)

जब रजत को छुट्टी नहीं मिली तो उन्होंने आखिरकार नौकरी छोड़ दी. सुष्मिता सेन के सपनों की खातिर एक्ट्रेस के पहले बॉयफ्रेंड ने अपने करियर को दांव पर लगा दिया था. उन्होंने छुट्टी न मिलने पर नौकरी छोड़ दी और वो एक महीने के लिए एक्ट्रेस के साथ मिस यूनिवर्स ट्रेनिंग के लिए मुंबई चले गए.

बाद में कपल का ब्रेकअप हो गया था इसके बारे में मिड-डे से बात करते हुए सुष्मिता सेन ने कहा था कि उन्होंने रजत को छोड़ा नहीं था. ऐसे इंसान को कोई कैसे छोड़ सकता है, लेकिन जिंदगी में हम जैसे-जैसे आगे बढ़ते हैं हम अलग रास्तों पर निकल जाते हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम sushmitasen47)

आज सुष्मिता सेन के पहले बॉयफ्रेंड रजत तारा अपने परिवार के साथ सेटल हैं. वहीं सुष्मिता सेन अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं और वो अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम sushmitasen47)
![]()











