Last Updated:
Top Trending Film On OTT: बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली फिल्म का अब ओटीटी पर डंका बज रहा है. 54 साल के हीरो की मूवी ने टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट पर कब्जा कर लिया है. यह मूवी हीरो और विलेन के ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर है.
<strong>नई दिल्ली.</strong> कुछ फिल्में ओटीटी पर दस्तक देते ही टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट पर कब्जा कर लेती हैं. साल 2025 की एक मूवी ने ऐसा ही किया है. ओटीटी पर रिलीत होते ही मूवी टॉप ट्रेंडिंग बन गई है और इस मूवी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. हम जिस एक्शन थ्रिलर फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘दे कॉल हिम ओजी’ (They Call Him OG).

‘दे कॉल हिम ओजी’ तेलुगु भाषा में बनी एक्शन-क्राइम फिल्म है, जिसका निर्देशन सुजीत ने किया है. इसमें 54 साल हो चुके पवन कल्याण ने हीरो का रोल निभाया है. उनके अलावा इमरान हाशमी, प्रियंका अरुल मोहन, प्रकाश राज, अर्जुन दास और श्रीया रेड्डी अहम किरदारों में हैं. (फोटो साभार: IMDb)

यह फिल्म 25 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसकी कहानी ओजस गमभीरा (पवन कल्याण) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पूर्व गैंगस्टर है और मुम्बई के अंडरवर्ल्ड में अपनी पहचान बनाने के लिए वापस लौटता है. (फोटो साभार: IMDb)

इमरान हाशमी ने ओमी भाऊ के किरदार में एक निर्दयी गैंगस्टर की भूमिका निभाई है. प्रियंका अरुल मोहन ने फिल्म में लीड हीरोइन के रोल में नजर आती हैं. वहीं, प्रकाश राज, अर्जुन दास और श्रीया रेड्डी ने सपोर्टिंग रोल्स में दिखते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

इस फिल्म में पवन कल्याण ने ताबड़तोड़ एक्शन किया है. उनकी इमरान हाशमी के किरदार के साथ कांटे की टक्कर होती है. हालांकि, ‘दे कॉल हिम ओजी’ को क्रिटिक्स से मिक्स रिव्यूज मिले थे. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पवन कल्याण की फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई हुई. (फोटो साभार: IMDb)

इन दिनों ‘दे कॉल हिम ओजी’ नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है. 23 अक्टूबर 2025 को यह मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और इसने तुरंत ट्रेंडिंग लिस्ट पर कब्जा कर लिया. यह देश में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. (फोटो साभार: Netflix Grab)

पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम के साथ-साथ हिंदी भाषा में भी अवेलेबल है. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा कमाई की. (फोटो साभार: IMDb)

‘दे कॉल हिम ओजी’ पवन कल्याण के करियर करियर की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई. यह फिल्म तेलुगु सिनेमा की सातवीं सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है, जिसने ‘साहो’ को भी पीछे छोड़ दिया है. (फोटो साभार: IMDb)
![]()











