Last Updated:
छठ पूजा का पर्व आते ही हर ओर भक्ति और आस्था का माहौल छा जाता है. इस मौके पर टीवी जगत के कई सितारे भी अपनी यादें और इमोशंस शेयर किए हैं. जाने माने कॉमेडियन, एक्टर सानंद वर्मा, जो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में डॉ. अनोखेलाल सक्सेना की भूमिका से मशहूर हैं, उन्होंने भी छठ पूजा से जुड़ा अपना गहरा लगाव जताया है. उन्होंने कहा कि जब भी वे छठ का प्रसाद खाते हैं, तो उन्हें ऐसा लगता है मानो अमृत का स्वाद ले रहे हों.
नई दिल्ली. लोक आस्था के महापर्व छठ पर टेलीविजन जगत के कई सेलेब्स इस दिव्य पर्व से जुड़ी अपनी यादों के बारे में बात कर रहे हैं. पॉपुलर शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में डॉ. अनोखेलाल सक्सेना का किरदार निभाने वाले सानंद वर्मा ने भी छठ पूजा की अहमियत पर बात की.
छठ के गीत सुन छलक पड़ते हैं आंसू
अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘जब भी मैं छठ मां के गीत सुनता हूं, मेरी आंखों से आंसू बह निकलते हैं. जब मैं प्रसाद खाता हूं तो ऐसा लगता है जैसे अमृत का स्वाद ले रहा हूं. यह त्योहार बहुत ही शक्तिशाली और दिव्य है. हालांकि, मैं इस बार मुंबई में अपने रिश्तेदारों के साथ छठ पूजा मना रहा हूं, लेकिन मुझे बिहार में अपने घर पर पारंपरिक उत्सवों की बहुत याद आती है. सभी प्रसादों में मेरा पसंदीदा प्रसाद ठेकुआ है, जो गुड़, घी और गेहूं के आटे से बनता है, जो सादगी, भक्ति और मिठास का प्रतीक है और छठ पूजा के सार को पूरी तरह से दर्शाता है.’
दिल के करीब है छठ पूजा
टीवी अभिनेत्री ऋचा सोनी, जो बहुत जल्द आगामी शो ‘घरवाली पेड़वाली’ में रीटा की भूमिका में दिखाई देंगी, उन्होंने भी छठ पूजा के महत्व के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “छठ पूजा का मेरे दिल में हमेशा से एक खास स्थान रहा है. मैं अपनी मां और मौसियों को ठेकुआ बनाने से लेकर डूबते और उगते सूरज को अर्घ्य देने तक, पूरी श्रद्धा से ये अनुष्ठान करते हुए देखती रही हूं. छठ के दौरान का माहौल सचमुच दिव्य होता है, जो पवित्रता, अनुशासन और कृतज्ञता से भरा होता है.”
बता दें कि उन्होंने कहा, बचपन में हम अर्घ्य के बाद प्रसाद ग्रहण करने के पल का बेसब्री से इंतजार करते थे. पूजा के दौरान चढ़ाए जाने वाले फल हमेशा से मेरे सबसे पसंदीदा रहे हैं. छठ पूजा एक ऐसा अहसास है जो मुझे मेरी जड़ों, मेरी आस्था और मेरे परिवार से गहराई से जोड़ता है.’

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
![]()











